ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गढ़वामंत्री के प्रयास से योजना की मिली है स्वीकृति

मंत्री के प्रयास से योजना की मिली है स्वीकृति

झामुमो के जिला सचिव मनोज ठाकुर ने बयान जारी कर कहा है कि सांसद विष्णु दयाल राम पर झूठा श्रेय लेने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सांसद आदर्श पंचायत मध्या, हुर, महुपी, भरठिया, झूरा, हरैया, खजूरी के...

मंत्री के प्रयास से योजना की मिली है स्वीकृति
हिन्दुस्तान टीम,गढ़वाSun, 01 Nov 2020 03:01 AM
ऐप पर पढ़ें

झामुमो के जिला सचिव मनोज ठाकुर ने बयान जारी कर कहा है कि सांसद विष्णु दयाल राम पर झूठा श्रेय लेने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सांसद आदर्श पंचायत मध्या, हुर, महुपी, भरठिया, झूरा, हरैया, खजूरी के लोगों को हर घर नल-हर घर जल योजना के अंतर्गत ग्रामीण पाइपलाइन का कार्य स्थानीय विधायक सह मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने अथक प्रयास कर इस योजना की स्वीकृति दिलाई है। उन्होंने कहा कि इस कार्य को सांसद झूठा श्रेय लेकर लोगों को दिगभ्रमित करने का प्रयास कर रहे है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें