ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गढ़वाकरमा और मोहर्रम का त्योहार शांतिपूर्वक मनाने की अपील

करमा और मोहर्रम का त्योहार शांतिपूर्वक मनाने की अपील

प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को करमा व मुहर्रम पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर प्रखंड प्रमुख मृत्युंजय कुमार सिंह की अध्यक्षता मे शांति समिति की बैठक संपन्न...

करमा और मोहर्रम का त्योहार शांतिपूर्वक मनाने की अपील
हिन्दुस्तान टीम,गढ़वाThu, 05 Sep 2019 01:48 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को करमा व मुहर्रम पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर प्रखंड प्रमुख मृत्युंजय कुमार सिंह की अध्यक्षता मे शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रमुख ने दोनों पर्वों को शांति, प्रेम और भाईचारे के साथ मिलजुलकर मनाने की अपील की। बीडीओ प्रवीण कुमार ने कहा कि प्रकृति पर्व करमा और मुहर्रम पर्व के दौरान हर प्रकार की गतिविधियों पर प्रशासन की नजर रहेगी। सोशल मीडिया के माध्यम से भेजे जाने वाले सभी आपत्तिजनक सूचनाओं पर भी विशेष नजर रखी जायेगी। भड़काऊ सूचना फैलाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जायेगी। थाना प्रभारी कलीम अख्तर खान ने कहा कि जुलूस के दौरान सामाजिक सदभाव को बनाए रखें ताकि किसी समुदाय विशेष की भावना आहत न हो। उन्होंने कहा कि समाज में शांति कायम कराना हम सब की जिम्मेवारी है। सभी लोग जागरूक नागरिक होने का फर्ज निभाएं। मौके पर विधायक प्रतिनिधि पंकज कुमार सिंह, 20 सूत्री अध्यक्ष राजकुमार सिंह, उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह सहित सहित सभी समुदाय के लोगों ने बारी बारी से विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर नसीरुद्दीन अंसारी, नंदू पाल, बिजय पाल, लेयाकत अली, गुलाम अली, महेन्द्र प्रसाद गुप्ता, मुंशी राम, ललन चौधरी, योगेंद्र सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें