ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गढ़वासभी विद्यालय 21 से 26 तक मनायें नव नामांकन सप्ताह: डीइओ

सभी विद्यालय 21 से 26 तक मनायें नव नामांकन सप्ताह: डीइओ

जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने जिला के सभी विद्यालयों को निर्देशित किया है कि वे कोविड-19 को लेकर सरकार द्वारा जारी सभी प्रकार की एडवाइजरी का...

सभी विद्यालय 21 से 26 तक मनायें नव नामांकन सप्ताह: डीइओ
हिन्दुस्तान टीम,गढ़वाSun, 20 Jun 2021 03:10 AM
ऐप पर पढ़ें

गढ़वा। प्रतिनिधि

जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने जिला के सभी विद्यालयों को निर्देशित किया है कि वे कोविड-19 को लेकर सरकार द्वारा जारी सभी प्रकार की एडवाइजरी का अनुपालन करते हुए 21 से 26 जून के बीच अपने-अपने विद्यालयों में नव नामांकन सप्ताह मनाएं। डीइओ ने कहा कि ग्राम शिक्षा समिति के सदस्यों, माता समिति के सदस्यों, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्यों और सामाजिक रूप से सक्रिय स्थानीय गणमान्य नागरिकों की मदद से अधिक से अधिक नव नामांकन करवाने के लिए जागरूकता अभियान चलाएं। सामाजिक दूरी, मास्क, सैनिटाइजर आदि सतर्कताओं का अनुपालन करते हुए अधिक से अधिक बच्चों के नामांकन को सुनिश्चित करना है। डीइओ ने इस दौरान कोई रैली, नुक्कड़ नाटक जैसे भीड़ युक्त आयोजन नहीं करने का निर्देश दिया है। डीइओ ने बताया कि विद्यालय इस अभियान को लेकर कोई अभिनव पहल या रचनात्मक उपाय भी अपना सकते हैं। उदाहरण के लिए वे अपने विद्यालय के बाहर एडमिशन ड्रॉप बॉक्स लगा सकते हैं ताकि स्कूल बंद होने के दौरान भी प्रवेश योग्य बच्चों के अभिभावक या अन्य परिजन प्रवेश के इच्छुक बच्चे की जानकारी भरकर उक्त ड्रॉप बॉक्स में डाल सकते हैं। अगले दिन प्रधानाध्यापक या शिक्षक ड्रापबॉक्स से जानकारी संकलित कर संबंधित बच्चों के घर-घर जाकर डिटेल ले सकते हैं और एडमिशन दे सकते हैं। उसके लिए डीइओ ने जिले के विभिन्न प्रखंडों के सीआरपी-बीआरपी प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए उन्हें बेहतर काम करने के लिए प्रेरित किया। सभी प्रखंडों के बीआरपी-सीआरपी पूरी ईमानदारी से अपनी सर्वश्रेष्ठ भूमिका निभाते हुए जिले की शिक्षा व्यवस्था को अच्छे मुकाम तक ले जाने में भागीदार बनें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें