ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गढ़वा18 वर्ष के सभी लोग अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं: डीसी

18 वर्ष के सभी लोग अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं: डीसी

निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में मतदाता सूची में अधिक-से-अधिक योग्य व्यक्तियों का नाम पंजीकृत करने और व्याप्त त्रुटियों के निराकरण के लिए एक माह तक विशेष अभियान चलेगा। एक जुलाई से 31 जुलाई तक यह...

18 वर्ष के सभी लोग अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं: डीसी
Center,RanchiThu, 01 Jun 2017 09:11 PM
ऐप पर पढ़ें

निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में मतदाता सूची में अधिक-से-अधिक योग्य व्यक्तियों का नाम पंजीकृत करने और व्याप्त त्रुटियों के निराकरण के लिए एक माह तक विशेष अभियान चलेगा। एक जुलाई से 31 जुलाई तक यह अभियान चलेगा। उक्त जानकारी डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा ने गुरुवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने कहा कि जिनकी उम्र एक जनवरी 2017 को अठारह वर्ष या उससे अधिक है और उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है, वैसे सभी लोग अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं। मतदाता पहचान पत्र देश का नागरिक होने का पहचान देता है। उन्होंने कहा कि विशेष अभियान के तहत 8 और 22 जुलाई को सभी बीएलओ अपने मतदान केन्द्र पर मतदाता सूची और आवश्यक प्रपत्र के साथ उपस्थित रहेंगे। डीसी ने कहा कि विशेष अभियान के दिन जिलास्तरीय सभी पदाधिकारी के अलावा निर्वाचन निबंधक पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, प्रखंड और अंचल के सीओ-बीडीओ पर्वेक्षक के रूप मे रहकर बीएलओ के कार्यो का अनुश्रवण करेंगे। वहीं लोगों में प्रचार-प्रसार के लिए सभी कॉलेज और शिक्षण संस्थानों में योग्य विद्यार्थियों का नाम पंजीकृत कराने के लिए प्रपत्र 6 प्रदान किया जाएगा। प्रखंड स्तर पर बीएलओ और सुपरवाईजर के लिए प्रशिक्षण का आयोजन 15 से 20 जून तक किया जाएगा। एक जुलाई से 31 जुलाई तक सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान क्षेत्र के अंतर्गत घर-घर जाकर मतदाता सूची में अंकित व्यक्तियों की सूचना उपलब्ध कराते हुए योग्य व्यक्तियों का नाम निबंधन हेतू प्रपत्र आठ प्राप्त करेंगे। साथ ही मृतक व्यक्तियों का नाम विलोपित करने हेतू प्रपत्र सात प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि मतदाता के जेंडर रेशियो को जनसंख्या के जेंडर रेशियो के बराबर लाने के लिए महिलाओं का नाम मतदाता सूची में निबंधित कराने के लिए विशेष कार्य किया जाएगा। उसके लिए आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, स्वयंसेवी संस्था, स्वयं सहायता समूहों का सहयोग प्राप्त किया जाएगा। डीसी ने आम नागरिकों से विशेष अभियान को सफल बनाने की अपील की है। मौके पर डीडीसी जगतनारायण प्रसाद, एसडीओ प्रदीप कुमार, जिला योजना पदाधिकारी अरुण द्विवेदी, कोषागार पदाधिकारी मनोज दुबे, जनसंपर्क पदाधिकारी अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें