अग्रवाल समाज को अध्यात्म की ओर बढ़ने की जरूरत: डीटीओ
गढ़वा, प्रतिनिधि। गढ़वा जिला अग्रवाल समाज के तत्वावधान में स्थानीय बंधन मैरेज हॉल में अग्रसेन जयंती समारोह का आयोजन किया गया। उसमें मुख्य अतिथि के...

गढ़वा, प्रतिनिधि।
गढ़वा जिला अग्रवाल समाज के तत्वावधान में स्थानीय बंधन मैरेज हॉल में अग्रसेन जयंती समारोह का आयोजन किया गया। उसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज प्रकाश अग्रवाल उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत महाराजा अग्रसेन जी के आरती व ध्वजारोहन से की गई। मौके पर गढ़वा जिला अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विनोद शंकर अग्रवाल ने कहा कि वे लोग जिस महापुरूष की जयंती मना रहे है, उनका शुरू से एक ही उद्देश्य था कि समाज में सरलता और संपन्नता बनी रहे। इसीलिए अग्रसेन समाज के झंडे पर एक रुपये और एक ईंट का निशान है। इसका यह संदेश है कि हर लोग समाज के वंचित वर्ग को एक रुपये और एक ईंट प्रदान करे ताकि उसे रहने को आवास मिल जाए व उसका व्यापार समृद्ध हो। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीटीओ ने कहा कि अग्रवाल बंधु देश में करीब 60 से 65 प्रतिशत सेवा भाव का कार्य करते हैं। आर्थिक कार्य हो या सामाजिक कार्य, सभी जगह अग्रवाल बंधु हमेशा आगे रहते है। उन्होंने समाज के लोगों से अध्यात्म की ओर बढ़ने की अपील की। मंच का संचालन आशीष अग्रवाल ने किया। मौके पर धर्मचंद्र अग्रवाल, रविन्द्र अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, मदन अग्रवाल, मुन्ना अग्रवाल, भोला अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, संजय गोयल, उमेश कुमार अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, दीपक अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।
