ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गढ़वाबालक की मौत के बाद ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

बालक की मौत के बाद ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

मझिआंव थाना क्षेत्र के सोनपुरवा में सोमवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से राजू चौधरी के नौ वर्षीय पुत्र विनय कुमार की मौत हो गई। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सोनपुरवा गांव में मझिआंव-विशुनपुरा सड़क...

बालक की मौत के बाद  ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
हिन्दुस्तान टीम,गढ़वाWed, 14 Mar 2018 12:33 AM
ऐप पर पढ़ें

मझिआंव थाना क्षेत्र के सोनपुरवा में सोमवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से राजू चौधरी के नौ वर्षीय पुत्र विनय कुमार की मौत हो गई। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सोनपुरवा गांव में मझिआंव-विशुनपुरा सड़क को करीब 17 घंटे तक जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलने पर बीडीओ अमरेन डाग, सीओ केके सिंह, बरडीहा बीडीओ सह सीओ सुदर्शन मुर्मू सहित पुलिस बल के जवानों ने घटना स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को काफी समझाने का प्रयास किया। उसके बाद भी उक्त लोग अपनी मांग पर डटे रहे। ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को सरकारी सहायता देने और ट्रैक्टर मालिक पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। मंगलवार को जाम स्थल पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री के पुत्र सह भाजपा नेता ईश्वर सागर चन्द्रवंशी ने मृतक के परिजनों को पांच हजार नगद और उसके मां के इलाज के लिए रिम्स में व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया। वहीं बीडीओ ने मृतक के अंतिम संस्कार के लिए परिजन को पांच हजार नगद दिया। जिसके बाद 11 बजे जाम समाप्त हुआ। मालूम हो कि सोमवार को प्रखंड के रेफरल अस्पताल में इलाज कराने के बाद विनय और उसकी मां सरिता देवी टेम्पो से घर गए। टेम्पो से घर उतरने के दौरान अचानक ट्रैक्टर सामने आने से उसकी चपेट में आ गई। इस घटना में नौ वर्षीय बच्चें की मौत हो गई। वहीं मां सरिता गंभीर रूप से घायल हो गईं। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके बाद पुलिस और ग्रामीणों की मौजूदगी में ट्रैक्टर मालिक हरिगांवा निवासी सतीश सिंह ने सरिता के इलाज के लिए एक लाख 60 हजार देने का आवश्वासन दिया। उस दौरान लोगों ने मालिक से एकरारनामा पर हस्ताक्षर करने को कहा तो वह इंकार कर दिए। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने 17 घंटे तक सड़क जाम कर दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें