ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गढ़वाबेतरतीब वाहन खड़ा करने पर होगी कार्रवाई

बेतरतीब वाहन खड़ा करने पर होगी कार्रवाई

थाना प्रभारी बिफई उरांव नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय स्थित बस स्टैंड और मुख्य सड़क पर बेतरतीब तरीके से लगाए जाने वाले वाहनों के चालकों व मालिकों को ऐसी मनमानी करने से बाज आने की चेतावनी दी। उन्होंने...

बेतरतीब वाहन खड़ा करने पर होगी कार्रवाई
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गढ़वाSun, 01 Nov 2020 03:01 AM
ऐप पर पढ़ें

थाना प्रभारी बिफई उरांव नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय स्थित बस स्टैंड और मुख्य सड़क पर बेतरतीब तरीके से लगाए जाने वाले वाहनों के चालकों व मालिकों को ऐसी मनमानी करने से बाज आने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि इस तरीके से गाड़ियों को खड़ा करने पर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। वहीं सड़क का अतिक्रमण करने वालों को भी चेतावनी दी। उन्होंने यात्री वाहनों से भी उचित भाड़ा लेने का निर्देश दिया। साथ ही चेतावनी दी कि अधिक भाड़ा वसूली की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर सब इंस्पेक्टर शाबाज अंसारी व पुलिस के जवान शामिल थे।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े