ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गढ़वाकम रिजल्ट देने वाले प्रधानाध्यापकों और शिक्षक पर हुई कार्रवाई

कम रिजल्ट देने वाले प्रधानाध्यापकों और शिक्षक पर हुई कार्रवाई

डीईओ रामयतन राम ने 40 प्रतिशत से कम रिजल्ट देने वाले शिक्षक और प्रधानाध्यापकों पर विभागीय कार्रवाई की है। डीईओ ने बताया कि वैसे शिक्षक, जिनके विषय में बच्चें 40 प्रतिशत से कम उत्तीर्ण हुए हैं। वैसे...

कम रिजल्ट देने वाले प्रधानाध्यापकों और शिक्षक पर हुई कार्रवाई
हिन्दुस्तान टीम,गढ़वाWed, 02 Aug 2017 08:25 PM
ऐप पर पढ़ें

डीईओ रामयतन राम ने 40 प्रतिशत से कम रिजल्ट देने वाले शिक्षक और प्रधानाध्यापकों पर विभागीय कार्रवाई की है। डीईओ ने बताया कि वैसे शिक्षक, जिनके विषय में बच्चें 40 प्रतिशत से कम उत्तीर्ण हुए हैं। वैसे शिक्षक पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक किरुस समद को कड़ी चेतावनी दी गई है। परमानंद मिश्र, सरोज सिंह, कामेश्वर प्रसाद, चक्रवर्ती तिवारी को एक वर्ष के वेतन बढ़ोत्तरी पर रोक लगाई गई हैं, जबकि गोपाल प्रसाद सिंह, गोपी चन्द्र राम, कृष्णा राम, बाबू राम सिंह, मो. अजमत अली, विजय कुमार सिंह को चेतावनी देते हुए आगे भविष्य में खराब रिजल्ट नहीं होने की चेतावनी दी है। वहीं प्रधानाध्यापक मधु कुमारी सिन्हा पर लघु दंड स्वरूप दो वर्ष का वेतन बढ़ोतत्तरी पर रोक लगाई गई है। वहीं मो. अली रजा को चेतावनी दी गई है, जबकि अंग्रेजी शिक्षक आलोक पांडेय, मनोज कुमार चौधरी, संतोष कुमार गुप्ता, मिथिलेश कुमार दुबे, कुमारी ज्योति और रानी कुमारी का एक वर्ष का वेतन वृद्धि पर रोक लगाते हुए उन्हें चेतावनी दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें