ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड गढ़वाअवैध शराब निर्माण के खिलाफ पुलिस ने की छापेमारी

अवैध शराब निर्माण के खिलाफ पुलिस ने की छापेमारी

मेराल थाना प्रभारी गुप्तेश्वर तिवारी ने थाना क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण और डायन-बिसाही को खत्म करने को लेकर अभियान के तहत बुधवरा को भी छापेमारी जारी...

अवैध शराब निर्माण के खिलाफ पुलिस ने की छापेमारी
हिन्दुस्तान टीम,गढ़वाWed, 11 Jul 2018 11:38 PM
ऐप पर पढ़ें

मेराल थाना प्रभारी गुप्तेश्वर तिवारी ने थाना क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण और डायन-बिसाही को खत्म करने को लेकर अभियान के तहत बुधवरा को भी छापेमारी जारी रखी। उक्त अभियान के तहत थाना प्रभारी ने बुधवार को थाना क्षेत्र के रजहारा, शेराराम और मेराल में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 300 किलो जावा महुआ को नष्ट किया। वहीं छह ड्राम, 40 डेक्ची और शराब बनाने का सामान जब्त किया। थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध शराब निर्माण के खिलाफ लगातार छापेमारी की जा रही है। यह आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में शराब निर्माण बंद कराया जाएगा। बकौल थाना प्रभारी 13 जुलाई को गोंदा से नशा मुक्ति और डायन-बिसाही के खिलाफ जागरुकता अभियान की शुरुआत की जाएगी। उसके लिए थाना क्षेत्र को पांच जोन में बांटा गया है। उन्होंने बताया कि जिस गांव में शराब का निर्माण हो रहा है। वहां के स्थानीय लोग उसकी सूचना पुलिस को दें। पुलिस उनके नाम को गुप्त रखते हुए कार्रवाई करेगी। छापेमारी अभियान में एएसआई रामचन्द्र राम सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें