बहन के दशगात्र में गए भाई की सड़क दुर्घटना में मौत
कांडी। थाना अंतर्गत ढबरिया गांव निवासी 60 वर्षीय दिनेश चंद्रवंशी की मौत सड़क दुर्घटना में बुधवार शाम हो गई। परिजनों ने बताया कि वह झुरा-हरैया गांव में

कांडी। थाना अंतर्गत ढबरिया गांव निवासी 60 वर्षीय दिनेश चंद्रवंशी की मौत सड़क दुर्घटना में बुधवार की शाम हो गई। परिजनों ने बताया कि वह झुरा-हरैया गांव में अपनी बहन प्रभा देवी के दशगात्र में शामिल होने गए थे। वहीं सड़क पार करने के क्रम में बाइक सवार ने धक्का मार दिया। उससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में उनकी मौत हो गई। बाइक पर सवार व्यक्ति को भी हल्की चोटें आई थीं। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव घर पर पहुंचा तो परिजनों की चीत्कार से पूरा गांव गमगीन हो गया। वहीं सूचना पाकर मृतक के घर पहुंचे कांडी पंचायत मुखिया विजय राम व पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अनूप कुमार रोते-बिलखते परिजनों को ढांढ़स बंधाया। मुखिया ने कहा कि आश्रितों को सरकारी लाभ दिलाने के लिए कोशिश करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।