बिल जमा नहीं करने पर कटा 39 का कनेक्शन
खरौंधी। प्रखंड में बिजली विभाग के उच्च पदाधिकारी के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए बिल जमा नहीं करने पर 39 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दिया गया।...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,गढ़वाMon, 14 Mar 2022 03:03 AM
ऐप पर पढ़ें
खरौंधी। प्रखंड में बिजली विभाग के उच्च पदाधिकारी के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए बिल जमा नहीं करने पर 39 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दिया गया। उनमें खरौंधी पंचायत के 24 और चंदनी पंचायत के 15 उपभोक्ता शामिल हैं। उनका 3000 से 5000 रुपये का बिल बकाया है। बिजली विभाग के कनीय अभियंता महादेव महतो ने ग्रामीणों सहित बिजली उपभोगताओं से अपील किया है कि 28 मार्च को खरौंधी में बिल जमा करने के लिये कैंप का आयोजन किया गया है। उसमें सभी उपभोक्ता अपना बकाया बिल जमा करें ताकि आपके कनेक्शन काटना नहीं पड़े।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
