25th Manas Mahayagya Silver Jubilee Meeting Scheduled for January 1st at Satbahini Waterfall मानस महायज्ञ की रजत जयंती को लेकर बैठक एक को, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa News25th Manas Mahayagya Silver Jubilee Meeting Scheduled for January 1st at Satbahini Waterfall

मानस महायज्ञ की रजत जयंती को लेकर बैठक एक को

मानस महायज्ञ की 25वीं रजत जयंती को लेकर बैठक 1 जनवरी को सतबहिनी झरना तीर्थ में आयोजित होगी। इस बैठक में सभी सदस्यों और आम जनों को आमंत्रित किया गया है। विधायक नरेश प्रसाद सिंह इस बैठक की अध्यक्षता...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSun, 29 Dec 2024 06:14 PM
share Share
Follow Us on
मानस महायज्ञ की रजत जयंती को लेकर बैठक एक को

मानस महायज्ञ की रजत जयंती को लेकर बैठक एक को कांडी, प्रतिनिधि। 25वें मानस महायज्ञ के आयोजन को लेकर सतबहिनी झरना तीर्थ में अगले एक जनवरी को दूसरी बैठक होगी। उसमें समिति के सभी कोटि के सदस्यों के साथ आम जनों को भी आमंत्रित किया गया है। मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटन स्थल विकास समिति के सचिव पंडित मुरलीधर मिश्र ने कहा कि प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ में नववर्ष में मानस महायज्ञ की रजत जयंती मनाई जाएगी। लिहाजा इस बार महायज्ञ का विशेष रूप से भव्य आयोजन किया जाएगा। उसके लिए एक जनवरी 2025 को महायज्ञ की तैयारी को लेकर दूसरी बैठक आहूत की गई है। समिति के अध्यक्ष विधायक नरेश प्रसाद सिंह इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक के दौरान महायज्ञ को लेकर व्यापक जनसंपर्क, टेंट, साउंड, लाईट, प्रवचनकर्ता, भंडारा, जलावन, गाड़ियों की पार्किंग, अपार भीड़ का नियंत्रण, स्वागत कक्ष, अंशदान संग्रह की व्यवस्था संबंधी रणनीति पर विचार विमर्श किया जाएगा। बैठक में ही विधायक के द्वारा महायज्ञ का पोस्टर व हैंडबिल भी जारी किया जाएगा। साथ ही जनसंपर्क के लिए टोलियों का भी गठन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 13 फरवरी से 23 फरवरी तक 25वें मानस महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। उसके साथ ही निर्माणाधीन दुकानों के एकरारनामा को भी अंतिम रूप दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।