2024 Crime Report Police Achievements vs Rising Theft Incidents in Garhwa कई बड़े आपराधिक मामलों का हुआ खुलासा पर पुलिस के घर ही हाथ साफ करते रहे चोर, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa News2024 Crime Report Police Achievements vs Rising Theft Incidents in Garhwa

कई बड़े आपराधिक मामलों का हुआ खुलासा पर पुलिस के घर ही हाथ साफ करते रहे चोर

गढ़वा में 2024 में पुलिस ने कई संगीन अपराधों का खुलासा किया, लेकिन चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती रहीं। पुलिस ने अपहरण और हत्या के मामलों का शीघ्र खुलासा किया, लेकिन आम लोगों और पुलिस के घरों में चोरी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSun, 29 Dec 2024 11:51 PM
share Share
Follow Us on
कई बड़े आपराधिक मामलों का हुआ खुलासा पर पुलिस के घर ही हाथ साफ करते रहे चोर

गढ़वा, संवाददाता। वर्ष 2024 कई संगीन अपराधों के खुलासा के मामले में पुलिस के लिए उपलब्धि भरा साल रहा। उसके बाद भी चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लगाया जा सका। आम आदमी के घरों में चोरी की घटना तो दूर पुलिस वालों के घरों में भी चोर हाथ साफ करते रहे। चोरी की घटनाओं पर पुलिस अंकुश नहीं लगा सकी। जिलांतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं होती रहीं।

पुलिस ने जिलांतर्गत रंका थाना के सोनदाग गांव निवासी रानी देवी के चार साल पुत्र विष्णु कुमार का अपहरण कर उसकी हत्या कर कुएं में फेंकने की घटना का खुलासा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही कर लिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था। वहीं 13 फरवरी को जिला मुख्यालय के मेनरोड स्थित रूप अलंकार ज्वेलर्स में हुए जेवर लूटकांड का पुलिस ने घटना के पांच दिनों के अंदर ही खुलासा कर लिया था। उसके अलावा भंडरिया थाना का चर्चित 22 वर्षीय युवती अमृता कुमारी हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली थी। वहीं पुलिस को अफीम की खेती पर अंकुश लगाने में सफलता मिली। पुलिस ने मझिआंव थानांतर्गत जाहरसराई में सात मार्च को कार्रवाई करते हुए दो एकड़ में लगी अफीम की खेती को नष्ट कर दिया था। उसी तरह लोकसभा चुनाव के दौरान भी पुलिस को अंतरराज्यीय चेकपोस्ट के अलावा अन्य जगहों पर सख्ती के कारण शराब, नकद के अलावा अन्य जगहों पर की गई कार्रवाई में हथियार बरामद करने में सफलता मिली थी। उसी तरह रंका थानांतर्गत ढेंगुरा जंगल में 17 दिसंबर 2023 को पुलिस और जेजेएमपी उग्रवादियों के बीच हुए मुठभेड़ में शामिल मुख्य सरगना राहुल केशरी को पुलिस ने आंध्र प्रदेश से 29 मार्च को गिरफ्तार किया था। उसकी निशानदेही पर इंसास राइफल, कारतूस, मैग्जीन बरामद किया गया था। वहीं विधानसभा चुनाव के दौरान पुलिस ने शराब कारोबार के रैकेट का भी भंडाफोड़ किया था। उत्तरप्रदेश की तरफ से लाया जा रहा एक ट्रक विदेशी शराब जब्त किया था। उसी तरह नगर ऊंटारी में पिछले तीन दिसंबर को कुख्यात अपराधी सत्या पासवान हत्याकांड का खुलासा करने में सफल रही। उसकी हत्या करने के दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। वहीं मेराल में फ्लाईओवर निर्माण काम में दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी करने वाले गिरोह का भी पुलिस ने उद्भेदन किया था। उक्त मामले में अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन सामने आया था। वहीं कांडी और जिला मुख्यालय में पुलिस के घर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने का मामला भी सामने आया। उसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी चोरी की घटनाएं होती रहीं। उनमें कई मामले अभी भी अनसुलझे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।