17 Retired Teachers in Garhwa Face Issues Due to Missing Service Records रिटायर हुए 17 शिक्षकों का मूल सेवा पुस्तिका कार्यालय में नहीं, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa News17 Retired Teachers in Garhwa Face Issues Due to Missing Service Records

रिटायर हुए 17 शिक्षकों का मूल सेवा पुस्तिका कार्यालय में नहीं

गढ़वा, प्रतिनिधि। जिले के विभिन्न विद्यालयों से वर्ष 2004 से लेकर 2019 तक विभिन्न तिथियों को रिटायर हुए 17 शिक्षकों का मूल सेवा पुस्तिका कार्यालय में

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSat, 12 April 2025 01:06 AM
share Share
Follow Us on
रिटायर हुए 17 शिक्षकों का मूल सेवा पुस्तिका कार्यालय में नहीं

गढ़वा, प्रतिनिधि। जिले के विभिन्न विद्यालयों से वर्ष 2004 से लेकर 2019 तक विभिन्न तिथियों को रिटायर हुए 17 शिक्षकों का मूल सेवा पुस्तिका कार्यालय में अनुपलब्ध है। जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर रजा ने संबंधित शिक्षकों व उनके आश्रितों को एक सप्ताह के अंदर कार्यालय में मूल सेवा पुस्तिका जमा करने का निर्देश दिया है। उक्त संबंध में डीइओ ने बताया कि कार्यालय के ज्ञापांक 1921 दिनांक 20 दिसंबर 2018 और ज्ञापांक 1360 दिनांक 27 अक्टूबर 2023 द्वारा माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों/ सेवा निवृत्त शिक्षकों का प्रवरण वेतनमान (2200-4000) में दी गई प्रोन्नति की जांच माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से दिए गए आदेश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से गठित समिति के माध्यम से की जा रही है। उसमें 17 विभिन्न शिक्षकों का मूल सेवा पुस्तिका कार्यालय में अनुपलब्ध रहने की स्थिति में जांच कार्य में कठिनाई उत्पन्न हो रही है। जिन शिक्षकों का मूल सेवा पुस्तिका कार्यालय में नहीं है उनमें लक्ष्मी नारायण राम, राम रेखा ठाकुर, हरिशरण रावत, चतुर्गुण महतो, राजमणि सिंह, सीताराम मेहता, जमेदार महतो, सीताराम सिंह, तपेश्वर सिंह, नागेश्वर प्रसाद साहु, रामवृक्ष राम, राम बचन शुक्ल, राजेंद्र प्रसाद सिंह, विजय कांत तिवारी, योगेंद्र नाथ यादव, गुलाबचंद राम व पियूष लकड़ा शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।