Hindi Newsझारखंड न्यूज़forget long queues at ranchi airport face recognition check in digi yatra service start

रांची एयरपोर्ट पर लंबी लाइनों को जाएं भूल, चेहरे से हो जाएगा चेक-इन; आज से शुरू हो रही यह सुविधा

रांची एयरपोर्ट से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। अब उन्हें चेक-इन के लिए घंटों लंबी लाइनों में खड़ा नहीं रहना पड़ेगा। एयरपोर्ट पर शुक्रवार से डिजी यात्रा सुविधा शुरू हो गई है। अभ चेहरा स्कैन करके चेक-इन हो जाएगा।

रांची एयरपोर्ट पर लंबी लाइनों को जाएं भूल, चेहरे से हो जाएगा चेक-इन; आज से शुरू हो रही यह सुविधा
Sneha Baluni हिन्दुस्तान, रांचीFri, 6 Sep 2024 05:03 AM
हमें फॉलो करें

रांची स्थित डिजी यात्रा सुविधा का शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजारापु द्वारा कर दिया गया है। इसी के साथ शुक्रवार से डिजी यात्रा सुविधा मिलनी शुरू हो गई। इसके बाद चेहरे को स्कैन करके चेक इन होगी। शुभारंभ शुक्रवार सुबह 10.30 बजे नागर विमानन मंत्रालय भारत सरकार, भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण के द्वारा किया गया।

डिजी यात्रा सुविधा में अत्याधुनिक पहल डिजिटल प्रौद्योगिकी का लाभ उठाकर, निर्बाध और संपर्क रहित हवाई अड्डा यात्रा सुनिश्चित करके यात्रियों के अनुभवों को बदलने के लिए डिजाइन की गई है। डिजी यात्रा भारत सरकार की एक पहल है, जिसका उद्देश्य चेहरे की पहचान तकनीक के माध्यम से यात्रियों के लिए हवाई अड्डे के अनुभव को सरल और तेज बनाता है।

इस एकल डिजिटल पहचान का उपयोग करके चेक-इन, सुरक्षा मंजूरी और बोर्डिंग जेसे विभिन्न टच प्वाइंट को एकीकृत करता है। इससे हवाई यात्रा तेज, सुचारू और अधिक सुरक्षित हो जाती हैं।

क्या है डिजी यात्रा सेवा

डिजी यात्रा भारत सरकार की एक पहल है, जो यात्रियों को हवाई यात्रा को अधिक सुविधाजनक और सुगम बनाने के लिए फेशियल रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी (एफआरटी) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का उपयोग करती है। यह सेवा यात्रियों को हवाई अड्डे पर लंबी कतारों में खड़े होने और दस्तावेजों को बार-बार दिखाने की आवश्यकता से बचाती है।

डिजी यात्रा सेवा के फायदे

समय की बचत: यात्री फेशियल रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी (एफआरटी) और एआई का उपयोग करके तेजी से हवाई अड्डे से गुजर सकते हैं।

सुविधा: यात्रियों को अब अपने बोर्डिंग पास, पहचान पत्र और अन्य दस्तावेजों को बार-बार दिखाने की आवश्यकता नहीं है। यात्रियों को लंबी-लंबी कतारों से लेकर चेकिंग बोर्डिंग करने की झंझट से मुक्ति।

सुरक्षा: एफआरटी और एआई का उपयोग हवाई अड्डों पर सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए किया जा सकता है।

पहली यात्रा के दौरान यह करना होगा

● यात्रियों को पहली यात्रा के समय डिजी आईडी बनानी होगी। हवाई यात्रा के लिए टिकट बुक करते समय यह आईडी संबंधित एयरलाइंस कंपनी से साझा करनी होगी।

● आईडी प्रमाणित होने के बाद यात्री जैसे ही एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे स्कैनर उनका चेहरा पहचान लेगा।

● इसमें यात्रियों को अलग से आधार कार्ड या कोई अन्य पहचान पत्र की जरूरत नहीं पड़ेगी।

● यात्रियों की चेकिंग पल भर में हो जाएगी। इससे बोर्डिंग और अन्य सुरक्षा जांच की झंझट में कमी आएगी।

अभी क्या हो रहा

अभी तक एयरपोर्ट पर यात्रियों को गेट पर ही टिकट के साथ आईडी प्रूफ दिखाना होता है। कई बार एयरपोर्ट पर अधिक भीड़ होने के कारण इस प्रक्रिया में समय लगता है, जिससे यात्रियों को विमान तक पहुंचने में विलंब होता है। कई बार तो विमान छूटने की नौबत आ जाती है। इस डिजी यात्रा सुविधा के लागू हो जाने से अब ऐसा नहीं होगा।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें