Father and son became murderers for land Old man was burnt alive on the pyre died जमीन के लिए बाप-बेटे बने हत्यारे! वृद्ध को चिता पर जिंदा जलाया; मौत, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़Father and son became murderers for land Old man was burnt alive on the pyre died

जमीन के लिए बाप-बेटे बने हत्यारे! वृद्ध को चिता पर जिंदा जलाया; मौत

  • झारखंड के गुमला में एक बर्बर घटना सामने आई है। यहां बाप-बेटे ने मिलकर एक वृद्ध व्यक्ति को चिता पर जिंदा जला दिया। इस घटना में वृद्ध की मौत हो गई है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Dec 2024 10:37 AM
share Share
Follow Us on
जमीन के लिए बाप-बेटे बने हत्यारे! वृद्ध को चिता पर जिंदा जलाया; मौत

झारखंड के गुमला से एक बर्बर घटना सामने आई है। यहां के गुमला जिला मुख्यालय से 25 किमी दूर कोराम्बी गांव में बुधवार शाम दिल दहला देने वाली घटना हुई। यहां जमीन विवाद में बाप-बेटे ने मिलकर 60 साल के एक वृद्ध बुद्धेश्वर उरांव को जलती चिता में फेंक कर जिंदा जला दिया। पुलिस ने एक आरोपी झरी उरांव को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं उसका बेटा कर्मपाल उरांव फरार है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। छानबीन के लिए रांची से फॉरेंसिक टीम भी बुलायी गई है।

जानकारी के अनुसार, कोराम्बी गांव में बुधवार सुबह चीमा उरांव की पत्नी मंगरी देवी की मौत हो गई। उसका अंतिम संस्कार गांव के ही टोंगरी इंद्रा स्थित श्मशान घाट में किया जा रहा था। वहां बुद्धेश्वर उरांव भी मौजूद था। अंतिम संस्कार के दौरान बुद्धेश्वर के साथ मंगरी के भाई झरी उरांव और उसके बेटे कर्मपाल के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी बीच पिता-पुत्र ने मिलकर बुद्धेश्वर को टांगी से वार कर घायल कर दिया। इसके बाद झरी ने अपनी बहन मंगरी की जलती चिता पर बुद्धेश्वर को फेंक दिया, जिससे वह जिंदा जल गया। झरी और उसके बेटे ने वहां मौजूद ग्रामीणों को मुंह खोलने पर यही हश्र करने की धमकी दी, जिससे ग्रामीण भाग खड़े हुए।

एसपी बोले- सभी पहलुओं पर हो रही छानबीन

इधर, एसपी शंभु सिंह ने कहा कि घटना का कारण प्रथम दृष्टया जमीन विवाद है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सभी पहलुओं पर गहराई से छानबीन की जा रही है।

मृतक का पुत्र बोला- झरी से चल रहा जमीन विवाद

मृतक बुद्धेश्वर के बेटे संदीप ने बताया कि झरी उरांव से उनका जमीन विवाद चल रहा था। बुधवार को उसके पिता मंगरी के अंतिम संस्कार में गए थे। कुछ ग्रामीणों ने घटना की जानकारी दी तो वे श्मशान पहुंचे व पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी।