आयकरदाता नहीं तो माफ होगा बिजली का बकाया, सीएम हेमंत सोरेन का बड़ा ऐलान
- राज्य सरकार अभी राज्य के लोगों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली दे रही है, लेकिन कई परिवार ऐसे भी हैं, जिनका बिजली बिल बकाया है और सरकार के इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को घोषणा की कि राज्य सरकार आयकर के दायरे में नहीं आने वाले परिवारों के बकाया बिजली बिल को जल्द माफ करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने इसको लेकर समीक्षा की है, जिसमें यह बात सामने आई है कि राज्य के कई ऐसे गरीब परिवार हैं, जो बकाया बिजली बिल नहीं दे पा रहे हैं। मुख्यमंत्री मंगलवार को दुमका के जामा प्रखंड में कमार दुधानी के समीप संताल परगना प्रमंडल के लिए मंईयां सम्मान योजना के राशि हस्तांतरण के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार अभी कई योजनाएं लाने जा रही है, जिसका सीधा लाभ गरीबों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना एक ऐसी योजना है, जिससे राज्य की 50 लाख महिलाएं सरकार से जुड़ चुकी हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने संताल परगना के दुमका, देवघर, साहिबगंज, गोड्डा, पाकुड़ और जामताड़ा की 7 लाख 32 हजार 906 बहन-बेटियों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से सम्मान राशि के रूप में 73 करोड़ 29 लाख रुपए हस्तांतरित किया। साथ ही कहा कि सरकार की सोच है कि राज्य की महिलाएं सबल होंगी तो राज्य आगे बढ़ेगा। यह योजना राज्य की महिलाओं को सबल बनाएगी।
केंद्र सरकार लत लगाकर जेब काटती है: सीएम
सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने भले ही महिलाओं के बीच गैस सिलेंडर बांटने का काम किया, पर गैस 1200 रुपये तक हो गया। केंद्र सरकार पहले लोगों को चरस, गांजा और अफीम जैसे नशे की तरह लत लगाते हैं। बाद में लोगों की जेब काटने का काम करती है। राज्य में पहले डबल इंजन की सरकार बनी थी, लोग जिला मुख्यालय को तो छोड़ दें, काम कराने के लिए प्रखंड मुख्यालय तक नहीं पहुंच पा रहे थे। जब हमारी सरकार बनी तो हमने गांव, पंचायत में टेंट लगाकर लोगों की समस्या को सुना और उसका सामामधान भी किया। राज्य सरकार ने राज्य के लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए कई कानून भी बनाए। आज 50 साल के लोगों को सरकार पेंशन देने का काम कर रही है। राज्य में एक भी लोग आज पेंशन योजना से वंचित नहीं है। राज्य सरकार ने हर वर्ग के लिए काम किया है।
अभी लोगों को मुफ्त दी जा रही 200 यूनिट बिजली
राज्य सरकार अभी राज्य के लोगों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली दे रही है, लेकिन कई परिवार ऐसे भी हैं, जिनका बिजली बिल बकाया है और सरकार के इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। अब आयकर के दायरे से बाहर रहने वाले ऐसे परिवारों के बकाए का भुगतान सरकार करेगी ताकि ये 200 यूनिट फ्री बिजली का लाभ उठा सकें। ऐसे में 200 यूनिट से कम बिजली खपत वाले घरेलू उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री की इस घोषणा का लाभ मिलने की उम्मीद है। ऐसे में लाभुकों की संख्या 40 लाख हो सकती है। ऊर्जा विभाग इस आशय का प्रस्ताव जल्द तैयार करेगा।
आज सीएम के कार्यक्रम और चंपाई पर रहेंगी निगाहें
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को सरायकेला के गम्हरिया से कोल्हान के लिए मंईयां योजना की शुरुआत करेंगे। खास बात यह है कि सरायकेला से ही चंपाई ताल्लुक रखते हैं। एक तरफ चंपाई दिल्ली से लौट कर झामुमो और मंत्री पद से इस्तीफा देंगे तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस क्षेत्र की महिलाओं और लोगों से संवाद करेंगे। ऐसे में दोनों ही कार्यक्रमों पर लोगों की निगाहें रहेंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।