कार्यशाला में गांव को ओडीएफ प्लस बनाने पर जोर
शिकारीपाड़ा, प्रतिनिधि। कार्यशाला में गांव को ओडीएफ प्लस बनाने पर जोरकार्यशाला में गांव को ओडीएफ प्लस बनाने पर जोरकार्यशाला में गांव को ओडीएफ प्लस बना

शिकारीपाड़ा, प्रतिनिधि। शिकारीपाड़ा प्रखंड सभागार में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 एवं जल जीवन मिशन योजना से संबंधित प्रखंड जल एवं स्वच्छता समिति बैठक सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जलसहिया को पेयजल एवं स्वच्छता से संबंधित सभी कार्यों को गुणवत्ता पूर्ण करने एवं अपने-अपने गांव को ओडीएफ प्लस बनाने की दिशा में कार्य करने को कहा गया। कार्यशाला के दौरान ओडीएफ प्लस के सभी कॉम्पोनेंट विशेष कर सभी छूटे हुए घरों में शौचालय का निर्माण करना, ठोस एवं तरल कचरा, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट, गोवर्धन योजना एवं माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर विशेष रूप से चर्चा की गई।
वहीं मौके पर मौजूद जल सहिया को अपने-अपने गांव को ओडीएफ प्लस बनाने को लेकर टॉयलेट टोपोलॉजी, शॉक पीट, नाडेप एवं प्रत्येक पंचायत में एक सेग्रीगेशन शेड का कार्य पूर्ण कराने के साथ-साथ जल जीवन मिशन अंतर्गत निर्मित सभी योजनाओं का सर्वे कर योजनाओं की वर्तमान स्थिति से अवगत कराने एवं रजिस्टर में संधारित करने को लेकर जानकारी दी गई। प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम में भी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता कार्यपालक अभियंता नदारत रहे। जबकि कार्यशाला में प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाज आलम, जिला समन्वयक सनाउल अंसारी, कानीय अभियंता सोनू कुमार जलसहिया आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।