Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsWoman Assaulted in Saraiyahat Police Inaction Sparks Outrage

सरैयाहाट के मंजूराकोल गांव में महिला के साथ मारपीट,हाथ तोड़ देने का आरोप

महिला ने थाना में दो लोगों के विरुद्ध मारपीट करने की शिकायत कीमहिला ने थाना में दो लोगों के विरुद्ध मारपीट करने की शिकायत कीमहिला ने थाना में दो लोगों

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाSat, 11 Jan 2025 01:35 AM
share Share
Follow Us on

सरैयाहाट, प्रतिनिधि। सरैयाहाट थाना क्षेत्र के मंजूराकोल गांव की पार्वती देवी महिला के साथ मारपीट करने के मामले में दो लोगों के विरुद्ध लिखित शिकायत की गई है। महिला ने गांव के दोनों लोगों रमेश परैया व उमेश परैया पर लाठी डंटे से मारपीट करने का आरोप लगायी है। आवेदन देने के बाद भी आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज महिला ने वरीय पुलिस पदाधिकारी से हस्तक्षेप कर कार्रवाई करने की मांग की है। पीड़िता ने बताया कि बीते 24 दिसम्बर को आवेदन देने के बाबजूद आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कार्रवाई नहीं होने से वह नाराज होकर वरीय पुलिस पदाधिकारी के समक्ष न्याय की गुहार लगाएगी। आगे बताया है कि उक्त आरोपी सेवानिवृत चौकीदार स्व. कमल परैया के दोनों पुत्र है। इसलिए पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। आगे बताया है कि उक्त दोनों आरोपी एक हत्या के मामले में जेल भी जा चुका है। वहीं पीड़िता ने आवेदन में बताया है कि बीते 24 दिसम्बर को वह जब अपने बाथरूम में शौच करने गयी तो देखा कि किसी ने उक्त जमीन में कांटा लगा दिया है। तभी वह बोली कि कौन कांटा लगा दिया है। किसका जमीन है। इसी बात को लेकर उक्त आरोपी आए और उसके बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया। साथ ही उसके छाती और पेट में लात घुसे से मारा पीटा गया। लाठी डंटे से भी मारपीट की गई। इस दौरान दाहिने हाथ को पकड़ कर जोर से मचोड़ दिया गया। महिला ने हो हल्ला करने पर गांव के लोग दौड़े -दौड़े आये तब बीच बचाव करने के बाद उसकी जान बची। तभी हल्ला सुन उसका बेटा आया तो उसके साथ भी मारपीट की गई। मारपीट में घायल उक्त महिला का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद महिला को हाथ के एक्स-रे के लिए बाहर रेफर कर दिया।

वहीं उक्त पीड़िता महिला ने बताया कि लाठी डंटा से मारपीट करने व जमीन पर घसींटते हुए मारपीट करने का विडियो भी है।‌ इस मामले में पुलिस ने दूसरे पक्ष की सुनीता देवी ने फसल बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए पार्वती देवी एवं उसके पुत्र पर गाली गलौज व मारपीट करने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें