ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकाडार्क हॉर्स से कंटेंट चोरी कर बनी वेब सीरीज एस्पिरेंट:नीलोत्पल मृणाल

डार्क हॉर्स से कंटेंट चोरी कर बनी वेब सीरीज एस्पिरेंट:नीलोत्पल मृणाल

डार्क हॉर्स के लेखक नीलोत्पल मृणाल ने कहा- कोर्ट में कॉपीराइट एक्ट के उल्लंघन का केस...

डार्क हॉर्स से कंटेंट चोरी कर बनी वेब सीरीज एस्पिरेंट:नीलोत्पल मृणाल
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाMon, 24 May 2021 04:22 AM
ऐप पर पढ़ें

डार्क हॉर्स से कंटेंट चोरी कर बनी वेब सीरीज एस्पिरेंट:नीलोत्पल मृणाल.

दुमका। प्रतिनिधि

साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार से सम्मानित लेखक नीलोत्पल मृणाल ने आरोप लगाया है कि उनके उपन्यास डार्क हॉर्स से 30 प्रतिशत कंटेंट की चोरी कर एस्पिरेंट वेब सीरीज बनाई गई है। रविवार को दुमका में पत्रकारों से बातचीत में नीलोत्पल मृणाल ने कहा कि मैं अब कानूनी लड़ाई लड़ूंगा। कॉपीराइट एक्ट के उल्लंघन का केस करके न्यायालय से न्याय की गुहार लगाऊंगा। डार्क हॉर्स के लेखक नीलोत्पल मृणाल ने कहा कि उक्त वेब सीरीज में डार्क हॉर्स के पात्रों की भी हूबहू नकल की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि डार्क हॉर्स के मूल मर्म को चुरा कर ही एस्पिरेंट वेब सीरीज बनाई गई है। उन्होंने कहा कि उक्त वेब सीरीज का प्रारंभ से अंत तक की पूरी यात्रा, घटना, मुख्य पात्र की भूमिका,व्यवसाय और पात्रों की समस्या, पात्रों की नियति भी डार्क हॉर्स उपन्यास पर आधारित है। इस संदर्भ में उन्होंने वेब सीरीज एस्पिरेंट और डार्क हॉर्स के कई पात्रों की समानता भी गिनाई। अरुणाभ कुमार द्वारा बनाई गई वेब सीरीज दिल्ली के राजेन्द्र नगर में रह कर यूपीएससी की तैयारी कर रहे नौजवानों के जीवन की कहानी है। नीलोत्पल मृणाल ने कहा कि सीरीज में उनके उपन्यास की कहानी है। बता दें कि 2015 में प्रकाशित डार्क हॉर्स उपन्यास के लिए नीलोत्पल मृणाल को वर्ष 2016 का साहित्य अकादमी पुरस्कार मिल चुका है। .

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें