शिकारीपाड़ा प्रखंड के सरसाजोल कोलपाड़ा चीराडंगाल के समीप कालाबाजारी के संदेह में ग्रामीणों ने एफसीआई के चावल लदे ट्रक को पकड़ लिया। उक्त 407 ट्रक एफसीआई शिकारीपाड़ा से चावल लेकर पलासी होते हुए दलदली महिला स्वयं सहायता समूह के चावल ले जाया जा रहा था।
ग्रामीणों का कहना है कि उक्त ट्रक पलासी में अनाज उतारने के बाद पलासी शराब दुकान के आसपास चार पैकेट चावल बोरी उतारा गया, जब तक पीछा कर रहे लोग वहां पहुंचते किचालक ट्रक लेकर निकल गया था। ट्रक का पीछा कर पकड़ लिया गया। ट्रक के चालक से ग्रामीणों ने दस्तावेज की मांग की,पर चालक ने कोई दस्तावेज नहीं दिखाया। ग्रामीणों ने ट्रक को करीब तीन घंटे तक रोक कर रखा। सूचना मिलते ही आपूर्ति पदाधिकारी रिजवान खां पहुंच कर ग्रामीणों को समझा बुझा कर दस्तावेज दिखा कर ऑन द स्पॉट अनाज बोरी गिनवाई गई,तब ग्रामीण संतुष्ट हुए। आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों ने संदेह पर ट्रक को पकड़ा था,जिसे दस्तावेज दिखाने के बाद मुक्त करा दिया गया है।