ग्रामीणों ने गांव में शराब बेचने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का लिया निर्णय
शिकारीपाड़ा के लताकांदर गांव में एक शराबी का जीभ काटे जाने के बाद ग्रामीणों ने शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया। घटना के बाद महिला को पेड़ से बांध दिया गया। पुलिस ने महिला को हिरासत में...

शिकारीपाड़ा। लताकांदर में शराब बेचने वाली महिला के द्वारा एक शराबी का जीभ काटे जाने की घटना के बाद ग्रामीणों ने गांव में शराब बेचने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है। बता दे कि दो दिन पूर्व इसी गांव में कलावती मुर्मू के घर शराब पी रहे लालटू सेख के बीच किसी बात को लेकर नोक झोक होने पर महिला ने शराब पी रहे लालटू शेख का जीभ काट दी। उक्त मामले में आक्रोशित लोगों ने महिला को भी पेड़ में घंटो बांधे रखा, घटना की सूचना मिलने के बाद शिकारीपाड़ा पुलिस घटनास्थल पहुंचकर महिला को हिरासत में लेते हुए आगे की कार्यवाही शुरू कर दी।
शनिवार को गांव में भारी संख्या मे महिला पुरुष व बच्चे ग्रामसभा की बैठक कर गांव में शराब बेचने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया। इस प्रतिबंध पर सभी ग्रामीणों ने अपनी सहमति दी। बैठक के दौरान गांव की एक महिला ने इसका विरोध किया तो ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर शिकारीपाड़ा थाना में पहुंचकर ग्राम सभा का निर्णय नहीं मानने वाली महिला पर कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि 2 दिन पूर्व हुई घटना से ग्रामीण बेहद आहत है। वह पूर्व से भी गांव में शराब पर प्रतिबंध लगाना चाह रहे थे। मगर कई कारणों से प्रतिबंध नहीं लग पा रहा था। इस घटना के बाद ग्रामीण पूरी तरह सतर्क एवं सजग हो गए हैं। अब शराब के कारण किसी परिवार में तनाव अथवा विवाद नहीं होने दिया जाएगा। गांव में पूर्ण रूप से शराब पर प्रतिबंध लगाने की बात कही। इस संबंध में थाना प्रभारी अमित कुमार लकड़ा ने बताया उक्त आवेदन मामले की जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




