रानेश्वर उच्च विद्यालय रानीबहाल में असामाजिक तत्वों ने की तोड़फोड़
रानेश्वर। प्रतिनिधिउच्च विद्यालय रानीबहाल में असामाजिक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया और तोड़फोड़ की। बुधवार देर रात को इस घटना को अंजाम दिया गया। स्कू
Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाThu, 29 Aug 2024 06:44 PM
रानेश्वर। प्रतिनिधि उच्च विद्यालय रानीबहाल में असामाजिक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया और तोड़फोड़ की। बुधवार देर रात को इस घटना को अंजाम दिया गया। स्कूल परिसर में लगे पौधे को तोड़कर नष्ट कर दिया गया है। सब्जी पौधा समेत अन्य पौधे को भी तोड़कर नष्ट कर दिया गया है। गुरुवार स्कूल टाइम पर शिक्षक, छात्र स्कूल पहुंचे और गार्डन को तहस नहस स्थिति को देखकर दभी दंग रह गए। स्कूल के प्रधानाध्यापक सुमन दत्त इसकी सूचना मसानजोर थाना को दिया। पुलिस घटनास्थल की जायजा लिया और चौकीदार तैनात करने की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।