ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकाइंटर यूनिवर्सिटी ईस्ट जोन यूथ फेस्टिवल में भाग लेने गुवाहाटी पहुंची एसकेएमयू

इंटर यूनिवर्सिटी ईस्ट जोन यूथ फेस्टिवल में भाग लेने गुवाहाटी पहुंची एसकेएमयू

दुमका। संताल परगना महिला महाविद्यालय की अंग्रेजी प्रतिष्ठा की छात्रा निशा कुमारी इंटर यूनिवर्सिटी ईस्ट जोन यूथ फेस्टिवल में भाग लेने के लिए गुवाहाटी पहुंची। इंटर युनिवर्सिटी ईस्ट जोन प्रतियोगिता 11...

इंटर यूनिवर्सिटी ईस्ट जोन यूथ फेस्टिवल में भाग लेने गुवाहाटी पहुंची एसकेएमयू
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाMon, 11 Nov 2019 03:36 AM
ऐप पर पढ़ें

संताल परगना महिला महाविद्यालय की अंग्रेजी प्रतिष्ठा की छात्रा निशा कुमारी इंटर यूनिवर्सिटी ईस्ट जोन यूथ फेस्टिवल में भाग लेने के लिए गुवाहाटी पहुंची। इंटर युनिवर्सिटी ईस्ट जोन प्रतियोगिता 11 नवम्बर से 15 नवम्बर तक आयोजित होगी। बता दें कि साहिबगंज में सम्पन्न इंटर कॉलेज यूथ फेस्टिवल साहिबगंज उत्कर्ष में निशा प्रथम आई हैं। दुमका गौशाला रोड की की रहने वाली निशा कुमारी संताल परगना महिला महाविद्यालय की सेमेस्टर 3 की छात्रा है। अंग्रेजी के प्राध्यापक डॉ हनीफ ने बताया कि निशा के पिता भी एक अच्छे गायक और तबला वादक हैं। पिछले वर्ष देवघर कॉलेज में हो रहे यूथ फेस्टिवल में भी निशा कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त की थी। इस इंटर यूनिवर्सिटी ईस्ट जोन प्रतियोगिता में भाग लेने वाली एसकेएमयू की टीम में शिखा दिवेदी(आरडी बाजला कॉलेज देवघर), स्वाती सिंह(आरडी बाजला कॉलेज देवघर),प्रेम कुमार शर्मा(मधुपुर कॉलेज मधुपुर), अवध बिहारी यादव(मधुपुर कॉलेज मधुपुर) और आंकाक्षा कुमारी(देवघर कॉलेज) है। टीम मैनेजर के रूप में डॉ डेविड यादव भाग लेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें