सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक घायल,एक युवक रेफर
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक घायल,एक युवक रेफरसड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक घायल,एक युवक रेफरसड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक घायल,एक

गोपीकांदर। प्रतिनिधि सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए और इलाज के लिए एक घायल युवक को पीजेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। दूसरे युवक को सामुदायिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। घटना शुक्रवार को दोपहर बाद की है। थाना क्षेत्र अंतर्गत खेड़ीबड़ी गांव निवासी 18 वर्षीय रोबिन मुर्मू बाइक पर पीछे सवार था, जबकि बाइक को गोपीकांदर गांव निवासी 20 वर्षीय जितेन्द्र राय चला रहा था। ये दोनों गोपीकांदर से दुमका बाइक पर सवार होकर जा रहा था कि गोपीकांदर मुख्य चौक के समीप सड़क पर गढ्ढे में बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रसत हो गई। बाइक सवार दोनों युवक जख्मी हो गए। दोनों को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोपीकांदर में भर्ती कराया गया। जहां पर प्राथमिक इलाज कराकर जितेन्द्र राय को छुटी दे दी गई, लेकिन रोबिन मुर्मू के सिर में गम्भीर रूप से चोट लगने की वजह से उसे पीजेएमसीएच में भर्ती कराया गया है। बेहतर ईलाज हेतु दुमका रेफर कर दिया गया,लेकिन गोपीकांदर में एम्बुलेंस नहीं रहने के कारण रेफर किये गए घायल को दुमका ले जाने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। दुमका से एम्बुलेंस को बुलाया गया। एम्बुलेंस गोपीकांदर आने में समय लग जाने की वजह से घायल युवक काफी देर तक छटपटाते रहा। इस तरह से गोपीकांदर में एंबुलेंस हर समय उपलब्ध नहीं रहने से मरीजों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है, जो बहुत ही चिंता का विषय है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।