ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकादुमका इंजीनियरिंग कॉलेज में दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन

दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज में दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन

दुमका। दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज में दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका विषय था इंडस्ट्रियल मोटिवेशन कैंपेन जिसमें कॉलेज में अध्ययनरत छात्र...

दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज में दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाThu, 04 Mar 2021 03:54 AM
ऐप पर पढ़ें

दुमका। दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज में दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका विषय था इंडस्ट्रियल मोटिवेशन कैंपेन जिसमें कॉलेज में अध्ययनरत छात्र छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में निर्देशक इंचार्ज ब्रांच एमएसएमई धनबाद से आये हुए प्रभाकर प्रसाद ने छात्र छात्राओं को प्रेरित किया कि किस तरह स्टार्टअप या किसी इंडस्ट्रियल योजनाओं को अमन में लाया जा सकता है प्रवीण कुमार ने बताया कि भारत सरकार द्वारा सफल उद्यमी बनने के लिए भारत सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं का आरंभ किया गया है जिससे यहां पढ़ने वाले छात्र छात्राएं लाभान्वित हो सकते हैं। आज के छात्र छात्राओं को नौकरी लेने की जगह पर नौकरी देने वाले बनना चाहिए यह तभी संभव हो सकता है जब छात्र-छात्राएं दृढ़ संकल्प से अपनी योजनाओं के परिजनों को अमल में लाएं मनोज कुमार ने इंडस्ट्री सेट अप करने के बाद विभिन्न वित्तीय मदद के बारे में बताया कॉलेज के प्राचार्य डॉ पलाश पांडे बताया यहां पढ़ने वाले छात्र छात्राएं आगे जाकर सफल तकनीकी ज्ञान के साथ एक सफल उद्योगी बन कर देश की प्रगति में सहयोग करेंगे इस संगोष्ठी के आयोजक मैकेनिकल शाखा के राजीव रंजन शाह एवं डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष ललित नारायण महत्व ने सभी छात्र छात्राओं को धन्यवाद दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें