डायन बिसाही में वृद्धा की हत्या करने का दो आरोपी गिरफ्तार
सरैयाहाट। डायन बिसाही के आरोप में एक 60 वर्षीय वृद्ध महिला सोना हांसदा की...

सरैयाहाट। डायन बिसाही के आरोप में एक 60 वर्षीय वृद्ध महिला सोना हांसदा की हत्या के मामले में सरैयाहाट थाना पुलिस ने दो नामजद अभियुक्त शिवचरण सोरेन और साहेब सोरेन को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है। बताया कि केन्दुआ -खरबनी गांव में बीते 8 जुलाई को बुधलाल सोरेन की बीमारी से मृत्यु हो गई थी। जिसका डायन बिसाही का आरोप लगाकर इसी गांव के उक्त वृद्ध महिला को कुदाल से मार कर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में सुनील किस्कू ने एफआईआर दर्ज करायी थी। जिसमें शिवचरण सोरेन, साहेब सोरेन, मंत्री सोरेन, देव सोरेन व पुतीलाल सोरेन को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जिसमें शिवचरण को जेल भेजा गया और साहेब सोरेन नाबालिग है जिसे सीडब्लूसी भेजा गया।
