निशुल्क बोल बम सेवा शिविर का हुआ समापन
दुमका, प्रतिनिधि।निशुल्क बोल बम सेवा शिविर का हुआ समापन निशुल्क बोल बम सेवा शिविर का हुआ समापन निशुल्क बोल बम सेवा शिविर का हुआ समापन निशुल्क बोल बम स
दुमका, प्रतिनिधि। जिला ओनर ट्रक एसोसिएशन के द्वारा दुमका भागलपुर रोड हतिया पाथर धर्मशाला में निशुल्क बोल बम सेवा शिविर का समापन किया गया। ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार साह बताया कि शिविर में बोल बम के लिए गर्म पानी, नींबू चाय, फुट मसाज, दवा, फल, डाक बम के लिए स्पेशल रात्रि सेवा निरंतर एक माह तक किया गया।
उन्होंने कहा कि ट्रक एसोसिएशन के द्वारा हर साल बोल बम के लिए निशुल्क शिविर का आयोजन किया जाता है। मौके पर अध्यक्ष मनोज शाह, सचिव बिजेंदर सिंह, मानिक चंद्र, महेश्वरी तारा, प्रसाद मंडल, दिनेश भगत, जयंतो चंद गोपाल नाथ, सुनील वर्मा, विजय जायसवाल, श्रवण, मनोज गुप्ता, अनुज सिंह, बृजेश चौधरी, सुबोध भगत एवं अन्य सदस्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।