दुमका-नोनीहाट मुख्य पथ पर धान लोड ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, चालक व खलासी घायल
दुमका-नोनीहाट मुख्य पथ पर बासुकीनाथ मोड़ के समीप एक ओवरलोड धान लोड ट्रक डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ड्राइवर की तेज रफ्तार और नशे में होने के कारण यह घटना हुई। ट्रक पलटने से सड़क पर धान की...

नोनीहाट। दुमका-नोनीहाट मुख्य पथ पर बासुकीनाथ मोड़ के समीप धान लोड ट्रक सड़क के बीच बने डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ट्रक में ओवरलोड धान लोड था। यह घटना गुरुवार को हुई। ट्रक बिहार से लोड करके पश्चिम बंगाल की ओर जा रहा था। ट्रक की रफ्तार तीव्र रहने के कारण ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया और सड़क के बीच डिवाइडर से जा टकराया। ट्रक बीच सड़क पर ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ट्रक के पलटने से सड़क पर धान की बोरियां बिखर गयी। जिस कारण थोड़ी देर के लिए इस पथ पर आवागमन बाधित हो गई थी। घटना की सूचना पर पुलिस प्रशासन की पहल पर धान की बोरियों को सड़क से हटाकर आवागमन चालू कराया गया। इस घटना में ड्राइवर तथा खलासी को मामूली चोट आई है। बता दें कि बिहार की सीमा पार करते हुए ट्रकों की गति तेज हो जाया करती है। ड्राइवर नशे में धुत्त होकर वाहनों को चलाया करते है। बताया जाता है कि उक्त ट्रक ड्राइवर भी नशे में धुत्त था और डिवाइर से जा टकराया। संयोग से सड़क सुनसान था,अन्यथा बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। हंसडीहा थाना की पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में कर लिया है। धान की सुरक्षा के लिए एक चौकीदार को तैनात कर दिया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।