Tribute to Congress Leader Naresh Yadav A Loss to the Party प्रखंड कांग्रेस नेता के आकस्मिक निधन पर शौक सभा का हुआ आयोजन, Dumka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsTribute to Congress Leader Naresh Yadav A Loss to the Party

प्रखंड कांग्रेस नेता के आकस्मिक निधन पर शौक सभा का हुआ आयोजन

सरैयाहाट प्रतिनिधि। सरैयाहाट-चरकापाथर स्थित कांग्रेस कार्यालय में रविवार को प्रखंड कांग्रेस नेता नरेश यादव के आकस्मिक निधन पर एक शौक सभा का आयोजन किया गया

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाSun, 29 Dec 2024 04:50 PM
share Share
Follow Us on
प्रखंड कांग्रेस नेता के आकस्मिक निधन पर शौक सभा का हुआ आयोजन

सरैयाहाट, प्रतिनिधि। सरैयाहाट-चरकापाथर स्थित कांग्रेस कार्यालय में रविवार को प्रखंड कांग्रेस नेता नरेश यादव के आकस्मिक निधन पर एक शौक सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपस्थित कांग्रेस विधायक दल के नेता सह स्थानीय विधायक प्रदीप यादव सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गई। अवसर पर विधायक श्री यादव ने कहा कि नरेश जी लगभग 25 बर्षो से लगातार हमसबों के मजबूत सहयोगी के रूप में कदम से कदम मिलाकर चलने वाले लोगों में से एक थे। उन्होंने कहा कि वे पार्टी के लिए एक मजबूत खंभा के रूप में थे।‌ वे ईमानदारी से पार्टी के हर कामों में बढ़ चढ़ कर भाग लेते थे। उनकी कमी हमेशा हमसबों को खलेगी। इस अवसर पर प्रखंड कांग्रेस पार्टी की ओर से दिवंगत नरेश यादव के परिजन को एक मुश्त राशि आर्थिक सहायता रूप में देने की बात कही गई। मौके पर रामदिवस जायसवाल, बिनोद यादव, पुरुषोत्तम सिंह, सुबोध यादव, अशोक यादव, श्रीपति यादव, दीपक कुमार, मुर्तजा अंसारी, पलटू यादव, रामकिंकर यादव, मुख्तार अंसारी, मनोज यादव इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद थे।‌ इसके पहले विधायक श्री यादव दिवंगत कांग्रेस नेता नरेश यादव के घर जाकर उनके परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।