अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत
काठीकुण्ड के धन्कुट्टा गांव के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार विजय मोहली की मौत हो गई, जबकि अरुण राय घायल हो गए। दोनों युवक मेला देखने जा रहे थे। विजय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि...

काठीकुण्ड। प्रखंड के धन्कुट्टा गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी,वहीं एक अन्य घायल हो गया। घटना शुक्रवार देर शाम की है, जब काठीकुण्ड प्रखंड का शिमड़ा निवासी 29 वर्षीय विजय मोहली अपने गांव के ही 22 वर्षीय अरुण राय के साथ अपने घर से पाकुड़ की ओर मेला देखने के लिये जा रहा था।इसी क्रम में धनकुट्टा गांव के पास बाइक सवार दोनों युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गये। बाइक चला रहे विजय की मौके पर ही मौत हो गयी।गंभीर रूप से घायल अरुण को इलाज के लिये नयाडीह स्थित कल्याण अस्पताल ले जाया गया,जहां से बेहतर इलाज के लिए घायल को दुमका रेफर कर दिया गया।मामले में थाना प्रभारी त्रिपुरारी कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा लिखित आवेदन दिये जाने के बाद अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।