ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा युवक जख्मी
दुमका में काठीकुंड थाना क्षेत्र के धनकुट्टा गांव के पास ट्रैक्टर और बाइक के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार युवक विजय मोहली (29) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी है।...

दुमका। काठीकुंड थाना क्षेत्र के धनकुट्टा गांव के पास ट्रैक्टर व बाइक के बीच टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक सवार एक युवक की मौके पर की मौत हो गई,जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी है। उसे इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है। यह घटना शुक्रवार को देर शाम में हुई। मृतक की पहचान काठीकुंड के सिमरा गांव निवासी विजय मोहली (29)के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों युवक शराब के नशे में धुत था। दोनों नशे की हालत में पाकुड़ जिला के पाकुड़िया में लगे मेल को देखने के लिए जा रहा था। इस दौरान बाइक और ट्रैक्टर के बीच टक्कर हो गई और विजय मोहली नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथी गंभीर रूप से जख्मी है। उसे इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है। काठीकुंड थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया। दुमका में शव का पोस्टमार्टम होने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। बता दें कि दुमका जिला में बालू का अवैध कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है। शाम ढलने के साथ ही नदियों से बालू का अवैध उठाव शुरू हो जाता है। पुलिस के भय से ट्रैक्टर चालक द्वारा वाहन को तेज गति से चलाया जाता है। लापरवाही एवं तेज गति से ट्रैक्टर को चलाने पर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। शुक्रवार को देर रात में भी ऐसी ही घटना हुई। ट्रैक्टर तेज व लापरवाही से चलाया जा रहा था। इसी बीच बाइक में टक्कर हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।