Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़दुमकाThree-day Football Tournament Inaugurated in Dumka by Gopeekandar Pratinidhi

गोपीकांदर में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू

हाड़मा देश मांझी जन कल्याण फाउंडेशन ने गोपीकांदर दुमका में 3 दिवसीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया। केपीएल क्लब डबल्यू बी ने एफ सी आशीष स्टार को 4-3 से हराया और दूसरे राउंड में प्रवेश किया।

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाWed, 7 Aug 2024 08:14 PM
share Share

गोपीकांदर प्रतिनिधि। हाड़मा देश मांझी जन कल्याण फाउंडेशन गोपीकांदर दुमका की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार से शुरू किया गया। उद्घाटन मैच केपीएल क्लब डबल्यू बी तथा एफ सी आशीष स्टार के बीच में हुआ। जिसमें क्लब के मुख्य सलाहकार ज्योतिष बास्की तथा मनोज चांद के द्वारा फुटबॉल किक मारकर मैच का शुभारंभ किया गया। दोनों टीम के बीच संघर्षपूर्ण मुकाबला निर्धारित समय तक बराबरी पर रहा। अंतिम नतीजा ट्राइवेकर के सहारे के पी एल क्लब डब्ल्यू बी फुटबॉल टीम ने एफसी आशीष स्टार को 4- 3 गोल से हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया। इस मौके पर मैकील हेंब्रम, मिथेष मुर्मू, अनिल हेंब्रम, भीम मंडल, एक्सलेंड हेंब्रम, बबलू राय, सुमन हेंब्रम, रामलाल हेंब्रम, अर्जुन हांसदा, जोसेफ मुर्मू, नोएल हेंब्रम तथा वारिश मरांडी सहित कई गणमान्य व खेल प्रेमी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें