ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकाअक्षय तृतीया पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया फौजदारी बाबा का जलाभिषेक

अक्षय तृतीया पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया फौजदारी बाबा का जलाभिषेक

अक्षय तृतीया पर मंगलवार को हजारों श्रद्धालुओं ने मोतिहारी नदी के पवित्र जल से बाबा बासुकीनाथ का जलाभिषेक...

अक्षय तृतीया पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया फौजदारी बाबा का जलाभिषेक
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाWed, 08 May 2019 12:18 AM
ऐप पर पढ़ें

अक्षय तृतीया पर मंगलवार को हजारों श्रद्धालुओं ने मोतिहारी नदी के पवित्र जल से बाबा बासुकीनाथ का जलाभिषेक किया।

इस मौके पर महादेव के जलाभिषेक के लिए बासुकीनाथ के स्थानीय ढाई हजार श्रद्धालुओं ने मंगलवार तड़के सुबह मोतिहारी नदी का पवित्र जल लेकर पैदल बासुकीनाथ पहुंचे। बासुकीनाथ धाम में चली आ रही परंपरा के अनुसार वैशाख मास के शुक्ल पक्ष अक्षय तृतीया के मौके पर स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा मोतिहारा नदी का पवित्र जल लाकर भोलेनाथ पर चढ़ाया जाता है। इस पुण्य तिथि के उपलक्ष्य पर बाबा का जलाभिषेक कर अनंत गुणा अक्षय पुण्य प्राप्त करने की कामना लेकर बासुकीनाथ के सैकड़ों धरनार्थी, पंडा समुदाय और स्थानीय लोगों ने मोतिहारा नदी का पवित्र जल लाकर फौजदारी बाबा को चढ़ाया। बाबा के अभिषेक के लिए मंगलवार को रात्रि एक बजे तड़के करीब ढाई हजार श्रद्धालु मोतिहारी नदी तट पर पहुंचे। मान्यता के अनुरूप वर्ष में एक बार मोतिहारा नदी के जल से बाबा बासुकीनाथ का जलाभिषेक पूजन किया जाता है। इस परंपरा के तहत वैशाख मास के अक्षय तृतीया पर यह परंपरा पूरी श्रद्धा से बाबा के भक्तों द्वारा निभाई जाती है। मोतिहारा नदी से बासुकीनाथ तक की इस पावन यात्रा के दौरान मुख्य रूप से बासुकीनाथ मंदिर के सहायक प्रबंधक सुभाष राव, ज्योतिष कुंवर, किरण देवी, काजल पांडेय समेत हजारों लोग शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें