ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकाबासुकीनाथ में प्रस्तावित रिंग रोड के निर्माण का रैयतों ने किया विरोध

बासुकीनाथ में प्रस्तावित रिंग रोड के निर्माण का रैयतों ने किया विरोध

सिद्ध बासुकीनाथ धाम में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ जहां उत्तरोत्तर बढ़ती जा रही है। वही यहां आधारभूत संरचना की कमी के कारण बासुकीनाथ...

बासुकीनाथ  में प्रस्तावित रिंग रोड के निर्माण का रैयतों ने किया विरोध
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,दुमकाMon, 27 Dec 2021 04:11 AM
ऐप पर पढ़ें

बासुकीनाथ में प्रस्तावित रिंग रोड के निर्माण का रैयतों ने किया विरोध

जरमुंडी। प्रसिद्ध बासुकीनाथ धाम में देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ जहां उत्तरोत्तर बढ़ती जा रही है। वही यहां आधारभूत संरचना की कमी के कारण बासुकीनाथ मेला क्षेत्र का विस्तार और विकास नहीं हो पा रहा है। बासुकीनाथ धाम मेला क्षेत्र के विस्तार और विकास को लेकर दो दशकों से रिंग रोड के प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है। इधर, पिछले दिनों कृषि मंत्री बादल पत्रलेख द्वारा जरमुंडी के गरडी में बाईपास सड़क की आधारशिला रखे जाने के मौके पर उन्होंने प्रस्तावित रिंग रोड निर्माण की आधारशिला जल्द रखे जाने की बात छेड़ी तो स्थानीय रैयतों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। मामले को लेकर बासुकीनाथ मौजा एवं खुर्द बेलगुमा मौजा के रैयतों ने प्रस्तावित रिंग रोड के निर्माण का विरोध करते हुए उपायुक्त को एक सामूहिक हस्ताक्षर युक्त आवेदन प्रेषित किया है। मामले को लेकर बासुकीनाथ के स्थानीय रैयत बैद्यनाथ पांडेय ने कहा कि पूर्व में जो रोड बना हुआ है। उस रोड का ही चौड़ीकरण एवं मरम्मतीकरण कर दिया जाए। बासुकीनाथ एक छोटा नगर है, इसलिए इसमें दो रिंग रोड बनाए जाने का कोई औचित्य नहीं है। इसके साथ ही नए प्रस्तावित रिंग रोड में 40 से अधिक लोगों के घर टूट जाएंगे। वह सभी परिवार गृह विहीन हो जाएंगे। रैयत हरहर पंडा ने कहा कि इस नए प्रस्तावित रिंग रोड के लिए भूमि अधिग्रहण से रैयतों की उपजाऊ भूमि नष्ट होगी। रैयत भूमिहीन हो जाएंगे। इस संदर्भ में प्रस्तावित रिंग रोड निर्माण के विरूद्ध बैद्यनाथ पांडेय के नेतृत्व में एक सौ के करीब रैयतों ने दुमका उपायुक्त के नाम हस्ताक्षरित आवेदन पत्र प्रेषित किया है तथा सकारात्मक पहल की गुहार लगाई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें