ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकाअध्यक्ष ने मसलिया की कई योजनाओं का किया निरीक्षण

अध्यक्ष ने मसलिया की कई योजनाओं का किया निरीक्षण

मसलिया के मसानजोर पंचायत भवन का निरीक्षण जिला परिषद् अध्यक्ष जॉयस बेसरा ने किया। रंागामटिया ग्रामीणों की शिकायत पर निरीक्षण किया गया। प्रमानन्द पंडित रंगामटिया का डोभा निर्माण में गड़बड़ी,चिंतामणी...

अध्यक्ष ने मसलिया की कई योजनाओं का किया निरीक्षण
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाTue, 15 May 2018 12:33 AM
ऐप पर पढ़ें

मसलिया के मसानजोर पंचायत भवन का निरीक्षण जिला परिषद् अध्यक्ष जॉयस बेसरा ने किया। रंागामटिया ग्रामीणों की शिकायत पर निरीक्षण किया गया। प्रमानन्द पंडित रंगामटिया का डोभा निर्माण में गड़बड़ी,चिंतामणी पंडित का डोभा निर्माण, शिबू पंडित का डोभा निर्माण सहित सात लोगों ने शिकायत की थी। श्रीमती बेसरा ने मनरेगा अभिलेख संधारण को गहन पूर्वक देखा,जिसमें कई तरह की गड़बड़ी पायी। किसी अभिलेख में मुखिया का हस्तक्षर है तो किसी में पंचायत सेवक का नहीं। निरीक्षण का पूर्व सूचना मिलने पर भी पंचायत सेवक नदारद रहे। मुखिया से बात करने पर पता चला कि साहब छुट्टी पर है। रोजगार सेवक राजकुमार साह से वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 की बही दिखाने को कहा, जिसमें ढेर सारी त्रुटियों थी। श्रीमती बेसरा ने अनुबंध पर नियुक्त रोजगार सेवक राजकुमार साह को चेतावनी देते हुए कहीं कि कार्यशैली में सुधार लाएं,अन्यथा अनुबंध की कोई गारंटी नहीं। साथ में जिला परिषद उपाध्यक्ष असीम मंडल,जिला परिषद सदस्य सुरेश वास्की, बासू टुडू, दिलीप हेम्बरम, प्रमुख दुलाली सोरेन, उप मुखिया कादिर रजा, मुखिया बीना कुमारी हेम्बरम उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें