ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमका15 अक्टूबर तक नदी से बालू का उठाव रहेगा बंद

15 अक्टूबर तक नदी से बालू का उठाव रहेगा बंद

दुमका। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की ओर से पारित आदेश एवं पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार की ओर से निर्गत के आलोक में दुमका...

15 अक्टूबर तक नदी से बालू का उठाव रहेगा बंद
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाSat, 10 Jun 2023 02:21 AM
ऐप पर पढ़ें

दुमका। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की ओर से पारित आदेश एवं पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार की ओर से निर्गत के आलोक में दुमका जिलान्तर्गत सभी नदी बालू घाटों से मॉनसून सत्र 10 जून से 15 अक्टूबर तक बालू के उठाव पर पूर्णत: रोक लगायी गई है। दुमका के उपायुक्त ने दुमका जिला के सभी बीडीओ, सीओ सहित संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र अन्तर्गत नदी घाटों से बालू के उठाव पर पूर्णत: रोक लगाते हुए सतत निगरानी रखी जाए। इसके बावजूद नदी से बालू का उठाव किया जाता है तो सख्त कार्रवाई की जाए। बता दें कि आदेश के बावजूद बालू घाटों से चोरी-छिने बालू का खुब उठाव होता है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें