ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकाचार दिनों से लापता एक 46 वर्षीय मजदूर का शव तालाब से बरामद

चार दिनों से लापता एक 46 वर्षीय मजदूर का शव तालाब से बरामद

हत्या है या आत्म हत्या पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई हैहत्या है या आत्म हत्या पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई हैहत्या है या आत्म हत्या...

चार दिनों से लापता एक 46 वर्षीय मजदूर का शव तालाब से बरामद
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,दुमकाMon, 27 Dec 2021 04:11 AM
ऐप पर पढ़ें

चार दिनों से लापता एक 46 वर्षीय मजदूर का शव तालाब से बरामद

मसलिया। टोंगरा थाना क्षेत्र के दुधानी फुटबॉल मैदान के नजदीक तालाब से चार दिनों से लापता व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। टोंगरा थाना पुलिस रविवार की दोपहर करीब दो बजे तालाब से शव को बरामद किया। मृतक का नाम बबलू मराण्डी बताया जा रहा है। जिसकी उम्र 46 वर्ष है। बबलू मराण्डी मसलिया थाना क्षेत्र के धोबना गांव का रहने वाला था,जो बुधवार को टोंगरा थाना क्षेत्र के खेदड़ा मजदूरी करने अपने दो साथियों के साथ निकला था। वापस लौटने के क्रम में रास्ते से वह गुम हो गया था। तालाब में लाश मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची टोंगरा पुलिस लाश को तालाब से निकल कर जांच में जुट गई है। मृतक बबलू मराण्डी 4 दिनों से लापता था। मृतक के पुत्र और पत्नी का कहना है कि बबलू मरांडी बुधवार को घर से किसी के यहां मजदूरी करने खेदड़ा गया था,लेकिन देर शाम तक घर लौटकर नहीं आया। बबलू मरांडी के घर नहीं आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की,लेकिन बबलू का पता नहीं चल पाया। जिसके बाद बबलू मराण्डी के परिजनों ने इसकी सूचना मसलिया थाना पुलिस को दिया। तालाब में रविवार दोपहर एक लाश को तैरते देख गांव वालों ने इसकी सूचना टोंगरा थाना पुलिस को दी। जहां पुलिस ने इसकी जानकारी परिजनों को दी और शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिनानों का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में छानबीन की जा रही है। यह हादसा है या हत्या इसको लेकर जांच की जा रही है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े