ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकाकेंदुआटीकर गांव के समीप दो पक्षों के बीच हुई झड़प मामले में कृषि मंत्री ने मध्यस्थता की अपील की

केंदुआटीकर गांव के समीप दो पक्षों के बीच हुई झड़प मामले में कृषि मंत्री ने मध्यस्थता की अपील की

बादल पत्रलेख ने कहा, सामाजिक स्तर पर सभी पक्षों को मामला निपटाने की जरूरतबादल पत्रलेख ने कहा, सामाजिक स्तर पर सभी पक्षों को मामला निपटाने की...

केंदुआटीकर गांव के समीप दो पक्षों के बीच हुई झड़प मामले में कृषि मंत्री ने मध्यस्थता की अपील की
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाThu, 01 Apr 2021 03:51 AM
ऐप पर पढ़ें

बादल पत्रलेख ने कहा, सामाजिक स्तर पर सभी पक्षों को मामला निपटाने की जरूरत

जरमुंडी। कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि हमारे समाज में अक्सर घटनाएं घटती है, लेकिन उस घटना को लकीर मान कर उसपर डटे रहना कहीं से उचित नहीं है। समाज के प्रबुद्ध व्यक्ति ही समाज के भले के लिए काम करते हैं, गलती कोई व्यक्ति करता है और समाज को खामियाजा भुगतना पड़ता है। उन्होंने बताया कि जमाने ने ऐसे भी दौर देखे हैं जहाँ लम्हो में खता हो जाती है और आने वाली पीढ़िया सदियों तक सजा भुगतती है। वर्तमान में घटी घटना का निपटारा समाज में बैठकर किया जा सकता है। तत्काल आरोप-प्रत्यारोप हो सकता है लेकिन आपस में बैठकर गलतियो को चिन्हित कर सुधारा भी जा सकता है, सभी को यहीं रहना है, सभी को यहीं जीवन यापन करना है और यही से नाम कमाना है। उन्होंने कहा कि मै विभाग के तमाम कार्यो का निपटारा कर जल्द ही दोनों पक्ष के बीच मध्यस्तता करना चाहूंगा। एक संवेदनशील जनप्रतिनिधि और बाबा बासुकीनाथ के अनुयायी होने के नाते मेरी यह जिम्मेवारी है कि वर्तमान समस्या का सामाजिक हल निकालने हेतु भागीरथ प्रयास करते हुए सभी पक्ष के लोगों के बीच आपसी भाईचारा फिर से बहाल करना चाहूंगा। उन्होंने कहा कि मुझे अपने ऊपर और अपने से ज्यादा भरोसा आप सभी लोगों पर है, जो मेरी बातों को तहे दिल से स्वीकार करते हैं। मैं आज जहां पर हूं वहां सभी वर्गों के आपसी तालमेल और भाईचारगी की वजह से हूं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें