ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकाफुटबॉल टूर्नामेंट में नहीं पहुंची कॉलेजों की टीमें

फुटबॉल टूर्नामेंट में नहीं पहुंची कॉलेजों की टीमें

सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के निर्देश पर संताल परगना महाविद्यालय की ओर से आयोजित अंर्तमहाविद्यालय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट बुधवार को शुरु...

फुटबॉल टूर्नामेंट में नहीं पहुंची कॉलेजों की टीमें
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाWed, 26 Sep 2018 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय के निर्देश पर संताल परगना महाविद्यालय की ओर से आयोजित अंर्तमहाविद्यालय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट बुधवार को शुरु हुआ। संताल परगना महिला महाविद्यालय की ओर से आयोजित टूर्नामेंट में पहले दिन सिर्फ एक ही टीम ने हिस्सा लिया। इसलिए टूर्नामेंट का कोई भी मैच नहीं हो सका। विश्वविद्यालय के निर्देश के बावजूद संताल परगना महाविद्यालय, साहिबगंज कॉलेज, गोड्डा कॉलेज, देवघर कॉलेज, आरडी बाजला कॉलेज,बीएसके कॉलेज बड़हरवा, जामताड़ा कॉलेज ने महिला फुटबॉल खिलाड़ियों की टीम नहीं भेजी। टूर्नामेंट में खेलने के लिये सिर्फ एएस कॉलेज ने ही टीम भेजी। आयोजकों ने मैच के नियमानुसार एएस कॉलेज के टीम वॉक ओवर का फायदा देते हुए सीधे फाइनल में खेलने का मौका दिया। दूसरे दिन गुरुवार को मिल्लत कॉलेज, एमजी कॉलेज रानीश्वर, एसआरअी कॉलेज धमड़ी, केकेएम कॉलेज पाकुड़, मधुपुर कॉलेज, संत जेवियर कॉलेज एवं एएन कॉलेज दुमका के टीम को खेलना है यदि कोई टीम नहीं आती है तो संताल परगना महिला महाविद्यालय टीम को वाक ओवर का फायदा मिलेगा। फिर उसके बाद एएन कॉलेज एवं संताल परगना महिला महाविद्यालय के टीम के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन एसपी महिला कॉलेज के प्राचार्य पुष्पा रानी प्रसाद ने किया। मौके पर डा हनीफ, डा चंपावती सोरेन, डा अमीर, खेल संघ के सचिव उमाशंकर चौबे आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें