दुमका-नोनीहाट मुख्य पथ कार व ट्रक की टक्कर में चालक घायल
दुमका-नोनीहाट मुख्य पथ पर एक स्विफ्ट कार और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। टक्कर में कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन चालक की जान बच गई। उसे हल्की चोटें आईं और इलाज के लिए दुमका...

नोनीहाट। दुमका-नोनीहाट मुख्य पथ पर बस स्टैंड के नजदीक होंडा शोरूम के सामने एक स्विफ्ट कार व ट्रक के बीच टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के आगे का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। गनीमत रही कि कार में लगे सेफ्टी बैलून खुल जाने से कारण चालक की जान बच गई। घटना में कार चालक को हल्की चोटे लगी। उसे इलाज के लिए दुमका पीजेएमसीएच भेज दिया गया। घटना शनिवार शाम 4 बजे की है। 14 चक्का ट्रक बिहार से सामान लोड करके पश्चिम बंगाल की ओर जा रहा था। वहीं दुमका से विजय साह जो कि रामगढ़ के रणबहियार निवासी अपनी कार से घर लौट रहे थे। कार बहुत ही तेज गति में थी। साइड लेने के क्रम में रोड में बने स्पीड ब्रेकर के पास ट्रक से टक्कर हो गई। घटना की सूचना पर हंसडीहा थाना प्रभारी प्रकाश सिंह मौके पर पहुंचकर विजय साह को बेहतर इलाज के लिए दुमका भेज दिया तथा पुलिस दोनों गाड़ी को जब्त कर थाने ले गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।