ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकाजरमुंडी इग्नू स्टडी सेंटर में छात्रों ने दी परीक्षा

जरमुंडी इग्नू स्टडी सेंटर में छात्रों ने दी परीक्षा

जरमुण्डी इग्नू अध्ययन केंद्र में सत्रांत परीक्षा जून 2017 में विभिन्न प्रोग्रामों के लिए करीब 45 सौ परीक्षार्थी कदाचार मुक्त परीक्षा दे रहे हैं । इग्नू अध्ययन केंद्र जरमुंडी में सोमवार को सहायक...

जरमुंडी इग्नू स्टडी सेंटर में छात्रों ने दी परीक्षा
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाTue, 13 Jun 2017 02:03 AM
ऐप पर पढ़ें

जरमुण्डी इग्नू अध्ययन केंद्र में सत्रांत परीक्षा जून 2017 में विभिन्न प्रोग्रामों के लिए करीब 45 सौ परीक्षार्थी कदाचार मुक्त परीक्षा दे रहे हैं । इग्नू अध्ययन केंद्र जरमुंडी में सोमवार को सहायक क्षेत्रीय निदेशक वाय़ व्यंकटेश लो ने अध्ययन केंद्र में आयोजित परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने अध्ययन केंद्र के समन्वयक डाक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा से परीक्षा केंद्र में बुनियादी व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। इससे पूर्व सहायक क्षेत्रीय निदेशक श्री व्यंकटेश ने परीक्षा केंद्र के प्रत्येक कमरों का निरीक्षण किया। जरमुण्डी इग्नू में सोमवार को बीए प्रोग्राम के लिए कुल 364 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा केंद्र में चल रहे कदाचार मुक्त परीक्षा से सहायक क्षेत्रीय निदेशक श्री व्यंकटेश आश्वस्त हुए। उन्होंने इग्नू केन्द्र और समन्वयक डा़अखिलेश मिश्रा की सराहना की। मौके पर इग्नू अध्ययन केंद्र जरमुण्डी के समन्वयक डक्टर अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सत्रांत परीक्षा जून 2017 में गत 1 जून से 21 जून तक कुल 14 प्रोग्रामों के लिए परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं। जिसमे बीए, बीक़ाम, एम ए, बीपीपी सहित 14 विभिन्न प्रोग्रामों के लिए परीक्षार्थी अलग- अलग परीक्षाओं में रोजाना भाग ले रहे हैं। जिसमें लगभग 45 सौ छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रोग्रामों के लिए परीक्षाएं दे रहे है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें