कुलपति आवास बना विश्वविद्यालय का अस्थायी कार्यालय
दुमका के सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में पिछले एक महीने से हड़ताल चल रही है। विश्वविद्यालय ने कुलपति आवास में अस्थायी कार्यालय बना लिया है और छात्र हित में महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। 58...
दुमका, प्रतिनिधि। सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में पिछले एक माह से हड़ताल और तालाबंदी चल रही है। विश्वविद्यालय ने कुलपति आवास में अपना अस्थायी कार्यालय बना लिया है और छात्र हित में कई महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ जयकुमार शाह ने बताया कि एक तरफ जहां संत जेवियर्स कॉलेज में यूजी सेमेस्टर-6 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन चल रहा है वहीं दूसरी तरफ झारखंड सीजीएल, बिहार शिक्षक एवं अन्य प्रतियोगिता परीक्षा उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के मूल प्रमाण पत्र भी निर्गत किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब तक उक्त प्रतियोगिता परीक्षा उत्तीर्ण कुल 58 छात्र-छात्राओं को मूल प्रमाण पत्र निर्गत किए जा चुके हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी छात्र-छात्रा जिसने कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा उत्तीर्ण की हो, वह कुलपति के आवासीय कार्यालय में आकर अपना मूल प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।