ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकादुमका में आवारा कुत्तों का न सर्वे हुआ, न बंध्याकरण

दुमका में आवारा कुत्तों का न सर्वे हुआ, न बंध्याकरण

दुमका शहर में आवारा कुत्तों को नियंत्रित करने का कोई उपाय नगर परिषद द्वारा नहीं किया गया है। आज तक सर्वे तक नहीं हुआ कि शहर के गली-मुहल्लों में में घुमने वाले आवारा कुत्तों की कितनी संख्या है। जबकि...

दुमका में आवारा कुत्तों का न सर्वे हुआ, न बंध्याकरण
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाMon, 23 Oct 2017 02:04 AM
ऐप पर पढ़ें

दुमका शहर में आवारा कुत्तों को नियंत्रित करने का कोई उपाय नगर परिषद द्वारा नहीं किया गया है। आज तक सर्वे तक नहीं हुआ कि शहर के गली-मुहल्लों में में घुमने वाले आवारा कुत्तों की कितनी संख्या है। जबकि कायदे से कुत्तों की सर्वे कर के गिनती की जानी है और आवारा कुत्तों को पकड़ कर सभी का बंध्याकरण कराया जाना है। इससे ऐसे कुत्तों की बढ़ती संख्या पर नियंत्रण पाया जा सके। यह काम नगर परिषद को करना है। कुत्तों को पकड़ कर उसे रैबीज का वैक्सिन देने का काम भी नगर परिषद का है। पर आज तक दुमका शहर में आवारा कुत्तों का सर्वे का काम ही नहीं हुआ।

नहीं बनी स्ट्रे डॉग कंट्रोल सोसाइटी: नगर विकास विभनग ने राज्य के सभी नगर निगम और नगर परिषद को अपने यहां स्ट्रे डॉग कंट्रोल सोसाइटी बनाने का भी निर्देश दे रखा है। इस सोसाइटी का पदेन अध्यक्ष नप अध्यक्ष होंगे। यह सोसाइटी भी दुमका में अभी नहीं बनी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें