ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकास्टेट टॉपर गुंजन पाल हुए सम्मानित

स्टेट टॉपर गुंजन पाल हुए सम्मानित

राजकीय प्लस टू जिला स्कूल में गुरुवार को प्राचार्य अजय गुप्ता की अध्यक्षता में मैट्रिक में विद्यालय के छात्र गुंजन पाल के स्टेट टॉपर बनने पर अभिनंदन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम...

स्टेट टॉपर गुंजन पाल हुए सम्मानित
Center,DhanbadFri, 02 Jun 2017 01:58 AM
ऐप पर पढ़ें

राजकीय प्लस टू जिला स्कूल में गुरुवार को प्राचार्य अजय गुप्ता की अध्यक्षता में मैट्रिक में विद्यालय के छात्र गुंजन पाल के स्टेट टॉपर बनने पर अभिनंदन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ओएसडी जैक डा. अश्विनी कुमार यादव, झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप्तो मुखर्जी, सचिव करुण राय मौजूद थे। प्राचार्य ने कहा कि विद्यालय के छात्र गुंजन पाल के स्टेट टॉपर बनने पर अत्यंत हर्ष है। इसे पूरे दुमकावासियों, राज्य एवं देश के लिए गौरव पूर्ण सह ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। गुप्ता ने प्राइवेट एवं सरकारी दोनों विद्यालयों में एकता एवं बेहतर शैक्षिक उपलब्धियों को आगे भी बरकरार रखने के लिए सभी प्रबुद्ध अतिथियों से सहयोग की अपील की। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप्तो मुखर्जी एवं सचिव करुण कुमार राय ने स्टेट टॉपर गुंजन पाल को 11हजार रुपए का सहयोग चेक प्रदान कर उनके आगे के पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया। परीक्षा प्रभारी संजय सिन्हा ने 11वीं कक्षा के गणित, डा. सत्येद्र कुमार सिंह ने रसायण शास्त्र, प्रभारी प्राचार्य मो. अइनुल हक अंसारी ने भौतिक एवं नीलाम्बर कुमार साहा ने अंग्रेजी की पुस्तक प्रदान कर स्टेट टॉपर को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्रज किशोर झा, दिलीप झा, एनसीसी एसोसिएट पदाधिकारी रघुनंदन मंडल, डा. रमेश मिश्र, गुंजन पाल के पिता प्रदीप पाल प्राइवेट एसोसिएशन के आनंद कुमार गुप्ता, रिन्टू मिश्रा आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें