ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकाचापुड़िया पहाड़िया टोला के ग्रामीणों के सामने भुखमरी की स्थिति

चापुड़िया पहाड़िया टोला के ग्रामीणों के सामने भुखमरी की स्थिति

रानेश्वर। रानेश्वर प्रखंड क्षेत्र के धानभाषा पंचायत के चापुड़िया पहाड़िया टोला के दर्जनों आदिम जनजाति परिवार के समक्ष इन दिनों भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इन परिवार के पास राशन कार्ड नहीं है।...

चापुड़िया पहाड़िया टोला के ग्रामीणों के सामने भुखमरी की स्थिति
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाFri, 24 Apr 2020 01:22 AM
ऐप पर पढ़ें

रानेश्वर प्रखंड क्षेत्र के धानभाषा पंचायत के चापुड़िया पहाड़िया टोला के दर्जनों आदिम जनजाति परिवार के समक्ष इन दिनों भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इन परिवार के पास राशन कार्ड नहीं है। लिहाजा गरीब परिवार सरकारी लाभ से वंचित है। उन्हें जन वितरण प्रणाली के दुकानों से अनाज नहीं मिल रही है। गांव के रवि सिंह, रविन्द्र सिंह, मदन देहरी, विनोद देहरी, राजेन्द्र देहरी, लखाय सिंह, गणेश देहरी, सुरेन्द्र देहरी, पवन देहरी, जीवन सिंह, विनोद देहरी, नकुल देहरी, पवन सिंह, अविर सिंह, लखन सिंह ने बताया के मजदूरी एवं लकड़ी बेचकर परिवार का भरण पोषण किया जाता था। लॉक डाउन को लेकर सभी काम बंद है। बाजार हाट भी बंद है। जलावन लकड़ी लेने के लिए ग्राहक नहीं है। राशन कार्ड भी नहीं है। राशन कार्ड बनाने को लेकर प्रखंड कार्यालय का चक्कर काटकर थक हार चुके है। बावजूद इस संकट की घड़ी में भी राशन कार्ड नहीं मिली, जो भुखमरी का कारण बन गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें