ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकाएसपी बीएड कॉलेज के छात्रों का धरना

एसपी बीएड कॉलेज के छात्रों का धरना

बीएड प्रभारी को हटाने और व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर संताल परगना बीएड कॉलेज के छात्रों ने शुक्रवार को धरना दिया। धरना पर बैठक छात्रों ने बीएड के प्रभारी रंजीत कुमार दूबे को बर्खास्त करने की...

एसपी बीएड कॉलेज के छात्रों का धरना
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाFri, 01 Jun 2018 10:08 PM
ऐप पर पढ़ें

बीएड प्रभारी को हटाने और व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर संताल परगना बीएड कॉलेज के छात्रों ने शुक्रवार को धरना दिया। धरना पर बैठक छात्रों ने बीएड के प्रभारी रंजीत कुमार दूबे को बर्खास्त करने की मांग रखी है। झारखंड छात्र मोर्चा के केन्द्रीय समिति सदस्य राजीव बास्की ने कहा कि छात्र में कई मदों में फी वसूला जाता है। लेकिन कॉलेज प्रबंधन शुल्क लेने के बाद सुविधा नहीं देती है। प्रत्येक छात्र से तीन हजार रुपया बिजली का शुल्क लिया जा रहा है। खेल मद के लिये पैसा लिया जाता है जबकि किसी भी खेल की सुविधा नहीं है। कॉलेज प्रबंधन की गड़बड़ी के कारण छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिल पा रही है। झारखंड छात्र मोर्चा के विश्वविद्यालय अध्यक्ष सिदोर हांसदा ने कहा कि संताल परगना महाविद्यालय के बीएड कॉलेज में छात्रों से दो वर्षों में लिया जाने वाले शुल्क का छात्रवृत्ति में समायोजन नहीं करवाया जाता है। छात्र से जुड़ा कल्याणकारी काम महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय आंदोलन के बाद ही होता है। सिदोर ने कहा कि विभागाध्यक्ष रंजीत कुमार दूबे को बर्खास्त नहीं किया तो झारखंड छात्र मोर्चा वृहत आंदोलन करेगा। छात्र सत्यम मेहरा ने आरोप लगाया कि शिक्षक रंजीत कुमार दूबे अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्रों को विशेष रुप से परेशान करते हैं। पिछले दो दिनों में बैंकों में हड़ताल चल रही थी। इस कारण छात्र परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाये थे, विभागाध्यक्ष अब उन छात्रों का परीक्षा प्रपत्र जमा नहीं ले रहे है जिससे छात्र-छात्राएं परीक्षा से वंचित हो रहे है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें