एसपी कॉलेज दुमका बना इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट 2025-26 का विजेता
दुमका, प्रतिनिधि। एसपी कॉलेज दुमका बना इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट 2025-26 का विजेताएसपी कॉलेज दुमका बना इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट 2025-26 का वि

दुमका, प्रतिनिधि। सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट 2025-26 का फाइनल मुकाबला एसपी कॉलेज दुमका और मधुपुर कॉलेज मधुपुर के बीच खेला गया। एसपी कॉलेज की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मधुपुर कॉलेज को 45 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में एसपी कॉलेज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 128 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में मधुपुर कॉलेज की टीम 83 रनों पर ही सिमट गई। एसपी कॉलेज के कप्तान लक्ष्मण कुमार, सचिन मुंडा और कुणाल कुमार ने जिम्मेदार पारी खेली। टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज का खिताब एसपी कॉलेज के लक्ष्मण कुमार को उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए दिया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजीव रंजन शर्मा, डी एस डब्लू डॉ जैनेन्द्र यादव तथा वित्त पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सिन्हा रहे। मुख्य अतिथियों ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय खेल निदेशक डॉ. सुजीत कुमार सोरेन ने कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजन छात्रों में अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व कौशल को विकसित करते हैं। एस. पी. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. के. पी. यादव ने अपनी टीम के शानदार प्रदर्शन पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा हमारे खिलाड़ियों ने न केवल कॉलेज का नाम रोशन किया है, बल्कि विश्वविद्यालय स्तर पर भी खेल की उच्च गुणवत्ता प्रस्तुत की है। यह जीत टीम की मेहनत अनुशासन और निरंतर अभ्यास का परिणाम है। टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज का खिताब एस. पी. कॉलेज के लक्ष्मण कुमार को उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए दिया गया। टूर्नामेंट का आयोजन विश्वविद्यालय के खेल विभाग की देखरेख में किया गया था, जिसमें आयोजन समिति के प्रो. सुनील बेसरा, डॉ. पूनम बिंझा, डॉ. चंद्रशेखर रजक, डॉ. कमल शिवकांत हरि, डॉ. सत्यम कुमार, डॉ. रूपम कुमारी, डॉ. सीमा कुमारी, डॉ. यदुवंश यादव, डॉ. सुजीत कुमार आर्या, डॉ. उपेंद्र कुमार, डॉ. कुमार सौरभ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मैचों के संचालन में एम्पायर चंदन शर्मा, पीयूष कुमार तथा प्रीतम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। फोटो-11दुमका-222, कैप्सन-शनिवार को विजेता टीम को पुरस्कृत करते अतिथि
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




