Hindi Newsझारखंड न्यूज़दुमकाSon-in-law beats mother-in-law for opposing second marriage death

दूसरी शादी का विरोध करने पर दामाद ने सास को पीटा, मौत

दुमका। डिजिटल: दूसरी शादी का विरोध करने पर दामाद ने सास को पीटा, मौत डिजिटल: दूसरी शादी का विरोध करने पर दामाद ने सास को पीटा, मौत डिजिटल: दूसरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाWed, 8 Nov 2023 04:45 PM
share Share

दुमका। दूसरी शादी करने का विरोध करने पर दामाद ने अपनी सास की लात और घूसे से मार कर हत्या कर दी। यह घटना मंगलवार की शाम शिकारीपाड़ा के रांगा गांव के पास हुई है। जानकारी के अनुसार शिवतल्ला गांव की नफीजा बीवी की शादी रांगा गांव के नइमुद्दीन अंसारी के साथ हुई थी। शादी के बाद दोनों के चार बच्चे भी है। बाल बच्चेदार होने के बाद भी युवक दूसरी युवती के साथ अवैध संबंध बना लिया था। महिला के विरोध करने एवं पंचायती होने के बाद युवक ने उक्त महिला को छोड़ दिया था, पर कुछ दिनों के बाद उसने खाड़ूकदमा गांव की एक युवती से शादी कर घर पहुंच गया। पहली पत्नी ने विरोध प्रकट करते हुए अपनी मां एवं परिजनों को बुला लिया। मां-पिता एवं भाई बेटी के ससुराल पहुंचे और विरोध प्रकट किया गया। विरोध के बाद सभी लोग वापस लौट रहे थे कि आधे रास्ते में रोक कर दामाद ने अपने गुर्गो से सास, ससुर एवं साले को पिटवाया, जिसमें सास जख्मी हो गई। परिजनों ने महिला को उठाकर फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें