ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड दुमकाधीमी गति से चल रहा बिजली का काम

धीमी गति से चल रहा बिजली का काम

दुमका शहर में बिजली तार और ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत और बदलने का काम धीमी गति से हो रहा है। काम की गुणवत्ता की भी शिकायत है। बिजली वितरण निगम के दुमका एरिया के महाप्रबंधक(जीएम) हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने...

धीमी गति से चल रहा बिजली का काम
हिन्दुस्तान टीम,दुमकाTue, 25 Sep 2018 01:19 AM
ऐप पर पढ़ें

दुमका शहर में बिजली तार और ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत और बदलने का काम धीमी गति से हो रहा है। काम की गुणवत्ता की भी शिकायत है। बिजली वितरण निगम के दुमका एरिया के महाप्रबंधक(जीएम) हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने उसे गंभीरता से लिया है। महाप्रबंधक आरएपीडीआरपी योजना के ठेकेदार कंपनियों से जवाब-तलब किया है। स्पष्टीकरण का जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर ठेकेदार कंपनियां काली सूची में डाली जाएंगी। आरएपीडीआरपी योजना के तहत दुमका शहर के पुराने तार बदलने, ट्रांसफॉर्मर लगाने एवं शहरी क्षेत्र के लिए एक विद्युत सब-स्टेशन बनाने का काम करीब एक साल से जारी है। 17 करोड़ रुपए से योजना पूरी करनी है। योजना के तहत चार ठेकेदार कंपनी प्रिया इंफ्रास्ट्रक्चर, इंडो इंजीनियरिंग, मेसर्स गुलजारी महतो एवं बासुकी ठाकुर को काम मिला है। इन कंपनियों की ओर से विद्युतीकरण मरम्मत के काम में लापरवाही बरते जाने की शिकायत जीएम तक पहुंची है। काम की गति भी धीमी है। साथ ही काम की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। काम की धीमी रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि दुमका शहरी क्षेत्र में 60 नए ट्रांसफॉर्मर लगाने का लक्ष्य है। आरएपीडीआरपी योजना का काम मार्च 2018 तक पूरा करना था, पर इन कंपनियों ने अबतक पूरा नहीं किया है। इन कंपनियों को जुलाई तक काम पूरा करने का लक्ष्य दिया गया, परंतु जुलाई माह में भी काम पूरा नहीं हो सका।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें